- विज्ञापन -
Home Big News भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन, गंजडुंडवारा में बातचीत टला मामला, जानें क्या है...

भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन, गंजडुंडवारा में बातचीत टला मामला, जानें क्या है पूरी खबर

uttar pradesh

Kasganj, Ganjdundwara: गंजडुंडवारा नगरपालिका में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ 11 सभासदों ने अनशन करने का ऐलान किया था, लेकिन सोमवार को यह अनशन शुरू होने से पहले ही वार्ता में बदल गया। पालिका परिसर में बिछौने और बैनर तो लगाए गए, लेकिन अनशन नहीं हो पाया। इस घटना के बाद कस्बे में लोग सभासदों के इस कदम को लेकर अलग-अलग बातें कर रहे हैं, और कई इसे निजी स्वार्थ से जोड़कर देख रहे हैं।

पूरा मामला

- विज्ञापन -

नगर पालिका परिषद के 11 सभासदो ने पालिका प्रशासन द्वारा सरकारी धन के दुरुपयोग,भ्रष्ट्राचार,वार्डो मे विकास कार्यों मे भेदभाव सहित अनेक मांगो को लेकर सोमवार को पालिका परिसर में 12 बजे से अनशन का ऐलान किया था। आले इमरान, रवि शाक्य सहित कई सभासद एवं कई सभासदो के पति धरने को पालिका परिसर मे पहुंचे।धरने के लिए बिछौना बिछाए गए।बैनर लगाने की तैयारी भी कर लीगई थी लेकिन इस बीच उनसे वार्ता का दौर चालू हो गया। पालिकाध्यक्ष पुत्र अजहर हुसैन ने बंद कमरे मे वार्ता कर उन्हें समझाने एवं मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया था ।इसके चलते अनशन शुरु ही न हो सका। पालिका परिसर के बीचो बीच अनशन के लिए, बैठने को बिछाया गया बिछौना सूना पड़ा रहा और उस पर अनशन फ्लैक्स रखा रहा। जिसके चलते अनशन मात्र वार्ता तक सिमट कर रह गया।

अनशन न होने पर हुई तरह तरह की चर्चा

सभासद 15 दिनों से अनशन की हुंकार भर रहे थे।पालिका प्रशासन एवं पालिकाध्यक्ष अनशन को लेकर परेशान थे।लेकिन अनशन वाले विरोधी सभासदा का रुख नरम नजर आ रहा था।जिसको लेकर कस्बावासी जगह जगह गुटो मे खडे हो सभासदा की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिह्न उठा अनशन को निज स्वार्थ मे निहीत कहते हुए नजर आए।

बुलंदशहर में ताबड़तोड़ एनकाउंटर, डेढ़ लाख का इनामी बदमाश ढेर, थाना प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मी घायल

इन सभासदो ने अनशन का किया था ऐलान

अनशन का ऐलान पालिका के 11 सभासद : आले इमरान वार्ड न०14, नासरा बेगम  वार्ड न०  22, अब्दुल कादिर वार्ड न०  6 ,शहाना वार्ड न०5, गौरव कुमार वार्ड न०15, मनोज कुमार वार्ड न०02, रवि शाक्य वार्ड न०13, सलीमन वार्ड न० 04, सीमा वार्ड न० 21, ललित वर्मा वार्ड न० 09, रूमी बेगम वार्ड न० 07 ने किया था।

- विज्ञापन -
Exit mobile version