Kanpur News: आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञ अपनी काबिलियत से नित नये विस्तार पाते चले जा रहे हैं। अब आईआईटी के विशेषज्ञों ने देश की पहली ऐसी डिवाइस तैयार कर दी है जो टीबी के मरीजों के लिए पूरी तरीके से लाभदायक होगी। दरअसल दो साल पहले आईआईटी कानपुर को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की ओर से यह प्रोजेक्ट दिया गया था।
इसमें आईसीएमआर के विशेषज्ञों ने आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों से कहा था कि “हमें एक्सरे के लिए ऐसी पोर्टेबल डिवाइस तैयार करके दीजिए जो ग्रामीण क्षेत्रों, सुदूर क्षेत्रों समेत अन्य ऐसे क्षेत्रों तक पहुंचने में सहज हो जहां बहुत जल्द कोई चिकित्सा विशेषज्ञ नहीं पहुंच पाते हैं।”
डिवाइस में रेडिएशन संबंधी सुरक्षा मानकों का भी रखा ध्यान
आईआईटी कानपुर के वरिष्ठ प्रोफेसर अमिताभ बंदोपाध्याय ने बताया कि हमने पहली बार आईआईटी कानपुर में एक पोर्टेबल हैंडहेल्ड एक्स-रे डिवाइस तैयार कर ली है। इस डिवाइस में रेडिएशन संबंधी सुरक्षा मानकों का भी ध्यान रखा गया है। डिवाइस की यह खासियत है कि इसका उपयोग कर हम एक मिनट में एक एक्सरे रिपोर्ट हासिल कर सकते हैं। हेल्थ प्रोफेशनल इस डिवाइस को अपने एक बैग में पैक कर रख सकता है। डिवाइस के साथ ही एक ड्रिल इक्विपमेंट होगा और लैपटॉप भी रहेगा। डिवाइस ऑन होगा तो डिवाइस जो भी डाटा को स्क्रीन करेगी वह पूरा डाटा एप के माध्यम से लैपटॉप पर सामने आ जाएगा। यानी एक मिनट में ही एक्सरे रिपोर्ट को प्राप्त की जा सकती है।
दो घंटे के अंदर 100 से अधिक मरीजों का एक्सरे रिपोर्ट
विषेशज्ञ ने बानगी के तौर पर बताया कि अगर यह डिवाइस किसी एक गांव में पहुंची है तो वहां पर हम एक डॉक्टर को लगभग दो घंटे के अंदर 100 से अधिक मरीजों की एक्सरे रिपोर्ट दिखा सकते हैं। आईआईटी कानपुर की लैब में डिवाइस को आईसीएमआर के विशेषज्ञों ने ओके कर दिया है और अब बहुत जल्द यह फील्ड ट्रायल के लिए भी चली जाएगी।
यह भी पड़े:Ghaziabad में नीटरा की स्वर्ण जयंती पर राष्ट्रीय तकनीकी सम्मेलन का उद्घाटन, वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने किया
अप्रैल 2025 में यह डिवाइस भारतीय बाजारों में होगी उपलब्ध
प्रोफेसर अमिताभ ने कहा कि आने वाले अप्रैल 2025 में यह डिवाइस भारतीय बाजारों में उपलब्ध रहेगी। जबकि कीमत का फैसला आईसीएमआर की ओर से किया जाएगा. डिवाइस में 90 प्रतिषत स्वदेशी उपकरणों का उपयोग किया गया है। साथ ही इसे स्मार्टफोन की तरह चार्ज किया जा सकता है। एक बार चार्ज होने पर डिवाइस दो घंटे तक चल सकती है।