- विज्ञापन -
Home Big News Maha Panchayat : यति समर्थकों की PAC ने की खातिरदारी, Live Vedio

Maha Panchayat : यति समर्थकों की PAC ने की खातिरदारी, Live Vedio

40 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया, Fir की तैैयारी

राहुल शर्मा

- विज्ञापन -

Ghaziabad(यूपी)। डासना मंदिर पर महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के समर्थन में महापंचायत करने वाले करीब 40 लोगों को जहां पुलिस ने हिरासत में लिया है, वहीं जबरन मंदिर जाने की कोशिश करने वाले लोगों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भी भांजी हैं। पुलिस के लाठियां बरसाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हालाकि वीडियो में पहले पुलिस ने शांतिपूर्ण तरीके से लोगों को बेरिकेट्स के जरिये रोकने की कोशिश की, मगर जब लोगों ने बेरिकेट्स धकेलते हुए पुलिस को हटाकर जाने की कोशिश की तो पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं।

Bjp विधायक बच गए पुलिस के एक्शन से

पुलिस के सूत्रों की मानें तो उच्चाधिकारियों की तरफ से साफ हिदायत थी कि यदि कोई भी मामले को बिगाड़ने की कोशिश करे तो उससे सख्ती से निबटा जाए। फिर चाहें वो कोई राजनेता या जनप्रतिनिधि ही क्यों न हो। सूत्रों का दावा है कि बीजेपी विधायक नंदकिशोर गूर्जर भी यदि मंदिर में घुसने का ज्यादा प्रयास करते तो पुलिस इसी तरह का बल प्रयोग कर सकती थी।

क्या नंदकिशोर पर भी होगी Fir ?

हालाकि एडिशनल सीपी दिनेश कुमार पी इस बात को साफ कह चुके हैं कि माहौल को बिगाड़ने वाले और पुलिस की चेतावनी को नजरअंदाज करने वाले हर शख्स के खिलाफ कार्रवाई होगी। लेकिन सवाल ये है कि पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए महापंचायत में शामिल होने पहुंचे बीजेपी के लोनी विधायक नंदकिशोर गूर्जर और उनके समर्थकों ने न सिर्फ महापंचायत में जाने का प्रयास किया बल्कि रोके जाने पर हाईवे पर ही जाम लगाकर वहां धरना दिया और कुछ देर महपंचायत करने के नाम पर सड़क को भी घेरा। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पुलिस बीजेपी विधायक औऱ उनके समर्थकों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने जा रही है ? हालाकि इस सवाल पर सभी चुप्पी साधे हुए हैं।

ये भी पढ़ें : MOSQUITO BITES: UPPER CLASS हो या MIDDLE CLASS, हो जाओ सावधान !

यति कहां है ये सवाल अब भी पहेली ! 

विवादित बयान देने के बाद से ही यति नरसिंहानंद का कोई अता-पता नहीं है। लिहाजा ये सवाल अब भी पहेली बना है कि यति आखिर है तो है कहां ? लोगों में यति को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। कोई उसके पुलिस की कस्टडी में होने की बात कह रहा है, तो कुछ उसके जेल भेजे जाने के कयास लगा रहे हैं। पुलिस भी इस सवाल पर केवल चुप ही है।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version