- विज्ञापन -
Home Big News Maha Panchayat : एक्शन, ड्रामा, नौटंकी, सड़क पर बीजेपी विधायक

Maha Panchayat : एक्शन, ड्रामा, नौटंकी, सड़क पर बीजेपी विधायक

राहुल शर्मा

- विज्ञापन -

ghaziabad(यूपी)। पूर्व संभावित परिस्थियों को चलते पुलिस और प्रशासन की लाख चेतावनियों के बावजूद महापंचायत के नाम पर डासना में देवी मंदिर के सामने हाईवे पर एक्शन-ड्रामा और नोंटकी से भरपूर फिल्म जारी है। बीजेपी के लोनी विधायक जहां मामले को लेकर सड़क पर ही धरना देते हुए महापंचायत कर रहे हैं, वहीं पुलिस मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं करने दे रही।

पहले से ही जारी है महापंचायत पर रार

यति नरसिंहानंद के बयान के बाद से बवाल कल तक शांत था। मगर, उसके समर्थकों की ओर से प्रशासन की लाख चेतावनियों के बावजूद पंचायत करने का फरमान सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म से कहीं टेक्स्ट मैसेज के जरिये तो कहीं वीडियो के जरिये भेजा जा रहा था। लोगों को पंचायत में पहुंचने के लिए कहा जा रहा था। उधर, प्रशासनिक अमले की तरफ से भी लगातार लोगों को ये बताया और समझाया जा रहा थे। चेताया भी जा रहा था कि महापंचायत में आने वालों पर भी सख्त कार्रवाई होगी और करने वालों पर भी। दावा था कि इसे लेकर किसी तरह की पोस्ट करने वालों से भी सख्ती से निबटा जाएगा। जिलाधिकारी औऱ गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर भी लगातार कई मर्तबा ये सूचना दे चुके थे। कई लोगों पर एफआईआर भी दर्ज हुई थी, मगर इन तमाम कोशिशों का कोई फर्क नहीं पड़ा। और बीजेपी विधायक सहित कई हिंदू संगठनों के लोग जमा हो चुके हैं। हकीकत यही है कि खुद सरकारी मशीनरी ही Yati Narsinghanand के बयान के बाद पैदा स्थिति को लेकर परेशान है। या ये कहें कि यति को लेकर ही परेशान है।

हिंदूवादियों के सामने प्रशासन नतमस्तक क्यों ?

ये पहला मौका नहीं है कि Yati Narsinghanand के बयानों की वजह से प्रशासनिक अमले की फजीहत रही हो, बल्कि पूर्व में भी इस तरह के बयानों से कानून व्यवस्था बिगड़ती रही है। बल्कि इससे पहले भी जिले को ऐसे हालातों से जूझना पड़ा है। लेकिन सवाल ये कि आखिर प्रशासन की ऐसी कौन सी मजबूरी है कि यति के विवादित बोल से पैदा होने वाले हालातों से निबटने में प्रशासन पंगु साबित होता है। ये सवाल कोई खास हो या आम सबकी जुबान पर है। बहरहाल, महापंचायत करने के लिए लोगों का जमावड़ा है और बीजेपी के विधायक ही इसका नेतृत्व हाइवे पर बैठकर कर रहे हैं।प्रऎशासन की चेतावनी के बावजूद हालात क्या रहते हैं ये धीर-धीरे साफ होता रहेगा।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version