spot_img
Thursday, November 21, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Maha Panchayat : बीजेपी विधायक के खिलाफ हिंदू संगठन, नंदकिशोर पर लगाया आरोप

आरोप : विधायक ने अपने जाने के बाद पुलिस को हिन्दुओं पर लाठीचार्ज करने को कहा

राहुल शर्मा

Ghaziabad(यूपी)। डासना स्थित देवी मंदिर पर होने वाली महापंचायत के दौरान जहां हिंदू कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के बाद से कई हिंदू संगठन नाराज हैं, वहीं राष्ट्रीय हिंदू वीर सेना के अध्यक्ष सत्यम पंडित ने बीजेपी के लोनी विधायक नंदकिशोर गूर्जर पर ही बड़ा आरोप लगाया है. सत्यम पंडित का कहना है कि नंदकिशोर गूर्जर के इशारे पर ही हिन्दू संगठन पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। हिंदू वीर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आरोप है कि डासना में हाइवे पर प्रदर्शन के वक्त नंदकिशोर गूर्जर ने पुलिस अफसरों से कहा कि उनके रहने तक किसी भी तरह की कार्यवाई प्रदर्शन करने वालों पर नहीं होनी चाहिए। आरोप है कि पुलिस अफसरों को बीजेपी नेता ने हिदायत दी कि उनके जाने के बाद वे हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं पर लाठियां भांज दें। सत्यम पंडित ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के विधायक ने न सिर्फ 36 बिरादरियों के हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं का अपमान कराने का काम किया है,बल्कि केवल हिन्दुत्व के नाम पर अपनी राजनीति को चमकाने का प्रयास कर रहे हैं।

 

दोबारा होगी महापंचायत

हिंदू वीर सेना के अध्यक्ष सत्यम पंडित ने कहा कि मंदिर पर कथित हमला करने वाले लोगों के खिलाफ जब तक सख्त कार्रवाई नहीं की जाती हिन्दू समाज आंदोलन करता रहेगा। जल्द ही एक और महापंचायत करने का ऐलान किया जाएगा। इसके लिए सभी संगठनों से बातचीत के बाद जल्द ही तारीख की घोषणा की जाएगी।

ये भी देखें : MAHA PANCHAYAT : यति समर्थकों की PAC ने की खातिरदारी, LIVE VEDIO

नंदकिशोर ने आरोपों को नकारा

इन आरोपों पर बीजेपी विधायक का कहना है कि उन पर लगाए गए आरोप निराधार और मनगढंत हैं। लाठीचार्ज जैसी घटना से उनका कोई सरोकार नहीं है और ना ही उन्हें पुलिस की इस कार्रवाई के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी। नंदकिशोर का कहना है कि वे तो खुद इस मामले में पुलिस  कमिश्नर के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज करने की मांग कर चुके हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts