- विज्ञापन -
Home Big News Sitamarhi में किन्नर के प्रेम त्रिकोण ने ली जान, गला दबाकर की...

Sitamarhi में किन्नर के प्रेम त्रिकोण ने ली जान, गला दबाकर की प्रेमी की हत्या

Sitamarhi

Sitamarhi murder case: सीतामढ़ी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेम संबंधों के जाल में फंसकर एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी। सोनबरसा प्रखंड के कचहरीपुर गांव में एक किन्नर ने अपने पहले प्रेमी के साथ मिलकर दूसरे प्रेमी की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, आरोपी किन्नर पूजा पहले से एक युवक के साथ रिश्ते में थी। बाद में लुधियाना में रहते समय उसकी नजदीकी एक अन्य युवक सरदे आलम से हो गई।

- विज्ञापन -

पूजा दोनों प्रेमियों के साथ अलग-अलग समय पर रहती थी और उनसे पैसे लेकर अपना खर्च चलाती थी। जब वह अपने गांव लौटी, तो उसने फिर से पहले प्रेमी के साथ रहना शुरू कर दिया। लेकिन तभी दूसरा प्रेमी भी वहां पहुंच गया। आपसी जलन और शराब के नशे में कहासुनी इतनी बढ़ी कि मामला हत्या तक पहुंच गया। पूजा और उसके पहले प्रेमी ने मिलकर सरदे आलम का गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

हत्या के बाद शव को छुपाने की कोशिश की गई। आरोपियों ने मृतक को रेलवे के चादर में लपेटा और एक सफेद स्कॉर्पियो से शव को सुनसान जगह फेंक दिया। 4 अप्रैल को Sitamarhi पुलिस को युवक का शव बरामद हुआ था, जिसकी पहचान शुरुआती तौर पर नहीं हो सकी थी। बाद में मृतक के मोबाइल और अन्य सबूतों के आधार पर उसकी पहचान सरदे आलम के रूप में की गई।

Sitamarhi पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच करते हुए पूजा समेत चार आरोपियों — अजय कुमार, रविंद्र कुमार और लालबाबू राय — को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी टू आशीष आनंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त रस्सी, सफेद स्कॉर्पियो वाहन और आरोपियों के मोबाइल भी बरामद कर लिए हैं।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हो गया कि युवक की मौत गला दबाए जाने के कारण हुई। इस दर्दनाक घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। प्रेम संबंधों की उलझन और पैसों के लालच ने एक और जिंदगी को खत्म कर दिया।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version