- विज्ञापन -
Home Business बुढ़ापे की चिंता है तो सरकार की इस स्कीम का उठाए फायदा, मिलेगी...

बुढ़ापे की चिंता है तो सरकार की इस स्कीम का उठाए फायदा, मिलेगी 60000 रुपये पेंशन

- विज्ञापन -

Atal Pension Yojana: बुढ़ापा एक ऐसा समय है जिसकी चिंता हर किसी को रहती है। कुछ लोग बुढ़ापे के लिए बचत पहले से ही शुरू कर देते है तो कुछ लोगों को अपने बुढ़ापे को लेकर चिंतित रहते है कि हम खर्च के लिए पैसा कहां से लाएंगे। ऐसे में सरकार बुढ़ापे की चिंता दूर करने के लिए एक योजना चला रही है। यह एक तरह की पेंशन योजना ही है जिसके तहत आप 60 हजार रुपये तक एक साल की पेंशन प्राप्त कर सकते है। अगर आप भी अपने बुढ़ापे को सुरक्षित करना चाहते है इस स्कीम फायदा उठाकर अपने भविष्य के लिए निवेश कर सकते है। सरकार की इस स्कीम का नाम है ‘अटल पेंशन योजना’ (Atal Pension Yojana) जिसमें आप हर महीने छोटी सी रकम जमा कर बुढ़ापे में हर महीने 5 हजार रुपये तक पेंशन के रूप में ले सकते हैं। 

#PFRDA-organised Atal Pension Yojana Outreach Programme held at Jaipur, Rajasthan recently@DFS_India @DDNewslive @bankofbaroda #APY #Pension #outreach pic.twitter.com/k40i7bWGEA

— PFRDA (@PFRDAOfficial) August 2, 2022

क्या हैं अटल पेंशन योजना ?

अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) केंद्र सरकार की ओर से साल 2015-16 में शुरु की गई थी।  इस योजना को सरकार ने उन लोगों के लिए चलाया था जो किसी तरह के सरकारी लाभ से वंचित है और किसी प्रकार की सरकारी पेंशन का भी लाभ नही ले रहे। इस योजना का लाभ 18 से 40 वर्ष तक के लोग ले सकते हैं। सरकार की इस योजना का लाभ ज्यादातर लोग ले रहे हैं और इसमें काफी तेजी से वृद्धि भी हो रही है। साल 2021-22 के अंत में इस योजना से जुड़ने वाले लोगों की संख्या 4 करोड़ के भी पार कर गई। पेंशन फंड नियामक यानी पीएफआरडीए के अनुसार वित्त वर्ष 2021-22 में 99 लाख से ज्यादा अटल पेंशन योजना के तहत खाते खोले गए। साल 2022 तक इस योजना के लाभार्थियों की संख्या 4.01 करोड़ हो गई हैं। 

कैसे खोले खाता? 

सबसे पहले राष्ट्रीयकृत बैंक में अपना खाता अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के तहत खाता खुलवायें। इस बैंक अकांउट को आप बैंकों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अकांउट ओपनिंग फार्म भरें। ये फार्म अलग-अलग भाषाओं में भी उपलब्ध है जैसे -अंग्रेजी, तमिल, उड़िया, मराठी, कन्नड़, गुजराती और बांग्ला आदि।

Also Read: अगर 50 के नोट पर लिखा है ये नंबर, तो इसे जल्द ही 9 लाख रुपये में बेच दें, जानिए कैसे बेचें
 

- विज्ञापन -
Exit mobile version