- विज्ञापन -
Home Business माेदी सरकार महिलाओं काे हर महीने दे रही है 6000; जल्दी करें...

माेदी सरकार महिलाओं काे हर महीने दे रही है 6000; जल्दी करें रजिस्ट्रेशन

- विज्ञापन -

Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana: सरकार के द्वारा महिलाओं के लिए बहुत सी योजनाओं को चलाया जा रहा है जिनमें से एक है ‘प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना’। इस योजना के तहत पहली बार गर्भधारण करने वाली और स्तनपान करानें वाली महिलाओं को सरकार आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। यह योजना 1 जनवरी 2017 से शुरु की गयी है, इस योजना को प्रधानमंत्री गर्भावस्था सहायता के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना अन्तर्गत मां और बच्चे की देखभाल के लिए आर्थिक लाभ देना है। 

In Himachal Pradesh 1,19,433 beneficiaries have been paid more than 51.38 Crore as maternity benefit under #PMMVY. The Scheme aims for healthy mother and healthy child. pic.twitter.com/AkarYQIB3M

— Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana (@PMMVY_MWCD) January 9, 2020

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में महिला को 6,000 रुपये की धनराशि आर्थिक सहायता के रुप में तीन चरणों मे दी जाएगी। पहले चरण में 1,000 रुपये दिये जाएंगे, दूसरे रण में भी 2,000 रुपये और तीसरे चरण में भी 2,000 रुपये मिलेंगे। इसके बाद बचे हुए एक हजार रुपये बच्चे के जन्म के समय अस्पताल में दिये जाएंगे। अब सरकार महिलाओं को गर्मी के मौसम से बचने के लिए सोलर पैनल सब्सिडी भी दे रही है। लाभार्थी प्रसव सरकारी या फिर प्राइवेट किसी भी अस्पताल में करवा सकती हैं। यह धनराशि गर्भवती महिलाओं के पोषण के लिए प्रदान की जाती है। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत घर बैठे Online आवेदन भी किया जा सकता है। यह सुविधा प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया अभियान के अंतर्गत आरंभ की गई है।

सोलर पैनल की सुविधा 

जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार ये सुविधा महिलाओं को देने जा रही है। गर्मी के मौसम में गरीब महिलाओं को ज्यादा बिल देने से बचाने के लिए सोलर पैनल की सुविधा दे रही है। गर्मी के इस मौसम में बिजली का बिल ज्यादा आने की वजह से लोगों को काफी नुकसान हो रहा है और पावर कट ने लोगों को अलग से करना शुरु कर दिया है। ऐसे में आपको ग्रीन एनर्जी से काफी फायदा मिल सकता है।

Also Read: अब आप इन पुराने नोटों और सिक्कों को बेचकर आसानी से कमा सकते हैं लाखों रुपये, जानिए कैसे

- विज्ञापन -
Exit mobile version