spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

₹9 लाख में बिकेगा यह ₹50 का नोट बस होने चाहिए ये अंक; जानें पूरी डिटेल

अक्सर देखा जाता है कि हम कुछ ऐसे नोट संजोकर रखते है जिनमें कुछ खासियत होती है या फिर उन पर कुछ लक्की नंबर अंकित रहते है। आज के समय में पुराने नोट और सिक्के अच्छी कीमत पर बेचें जा रहे है तो अगर आपके पास भी है कोई पुराने नोट या सिक्के तो आप बनने वाले है लखपति। हम आपको आज 50 रुपये के पराने नोट के बारे में बताते हैं।  अगर आपने भी 50 रुपये का कोई पुराना नोट अपनी गुल्लक या खजाने में रखा हुआ है तो आपके काम की खबर हो सकती है। इन दिनों विश्व बाजार में कुछ वेबसाइट पुराने नोटों और सिक्कों की नीलामी कर रही हैं जो एंटिक और यूनिक है। 

क्या हो नोट की खासियत

कुछ लोग एंटिक और यूनिक चीजें हमेशा संभालकर रखते हैं, ऐसे ही अगर किसी नोट या सिक्के के ऊपर 786 अंक लिखा होता है तो वह यूनिक कैटेगिरी में आता है। 786 अंक को बहुत ही शुभ माना जाता है तो 50 रुपये के ऐसे ही नोट जिस के ऊपर 786 नंबर हो तो उसकी कीमत लगभग 8 लाख रुपये हो सकती है। अगर आपके पास है ऐसा कोई नोट तो आप भी बन सकते हैं लखपति। 1 रुपये से लेकर 2000 तक का ऐसा नोट जिस पर 786 नंबर या उसका सीरियल नंबर 123456 हो यदि आपके पास है तो  इन्हें बेचकर आप घर बैठे ही ढ़ेर सारा पैसा कमा सकते है। 786 नंबर को लक्की नंबर माना जाता है तो कुछ लोग ऐसे नंबर वाले नोट के लिए लाखों रुपये खर्च करने को तैयार हैं।  

पराने नोट कहां और कैसे बेचें?

50 रुपये का पुराना अगर आपके पास भी है और 786 नंबर अंकित हैं तो आपके इस नोट की बढ़िया रकम मिल सकती हैं ऑनलाइन कॉइन सेलिंग वेबसाइट पर पुराने नोटों की अच्छी मिल रही है। साइट पर जाकर आपको नोट की साफ और अच्छी फोटो अपलोड करनी है। coinbazzar.com, ebay.com, quikr.com ऊपर दी हुई वेबसाइट में से किसी भी एक वेबसाइट पर क्लिक करें। उसके बाद अपने आप को रजिस्टर करो फिर अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करें। अपने नोट की साफ और क्लियर फोटो अपलोड करें। इसके बाद आपके नोट की फोटो विज्ञापन के तौर पर पब्लिश हो जाएगी और जो भी कस्टमर्स आपके नोट को खरीदने का इच्छुक होगा, आपसे सम्पर्क करेगा।

Also Read: Gold Price Today: आज जल्दी करें सोने की खरीदारी, बड़ी गिरावट हुई दर्ज; सिर्फ ₹33000 में खरीदें 1 तोला सोना

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts