spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

आम आदमी पर महंगाई की मार जारी, गैस सिलेंडर फिर हुआ महंगा; जानिए क्या है नया दाम?

LPG gas cylinder price: दिन प्रतिदिन बढ़ती महंगाई की मार आम लोगों पर अधिक पड़ रही हैं, जहां एक तरफ खाने-पीने की चीजों पर दाम बढ़ गए है। वहीं, एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम भी बढ़ते जा रहे है। पहले के मुकाबले आज के समय में गैस सिलेंडर की खपत ज्यादा बढ़ गई है। गैस के दामों में लगातार पिछले कई महीनों से बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। ऐसे में आम जनता काफी परेशान नजर आ रही है। गरीबों की आमदनी तो वही बनी हुई है लेकिन महंगाई के कारण खर्च बढ़ रहे है। पेट्रोल-डीजल के दामों से तो जनता में राहत बनी हुई है लेकिन सिलेंडर के दाम बढते ही जा रहे है। गैस सिलेंडर के आज नए दाम जारी किए गए है। 

50 रुपये की बढ़ोत्तरी

एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 1068 रुपये हो गया है जिससे आम-जन की जेब पर महंगाई की मार ओर बढ़ने वाली है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के तहत गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ भी मिल रहा है। इस योजना का लाभ लाखों की संख्या में लोगों को मिल रहा है। उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर मिलने वाले लाभार्थियों को गैस सस्ता मिल रहा है क्योंकि उन्हें सब्सिडी का लाभ भी मिल रहा है। 

 विभिन्न शहरों में गैस सिलेंडर के क्या है दाम?

अब बात करते है सबसे अधिक सिलेंडर के दामों की तो कोलकाता में एलपीजी गैस बहुत महंगी हो गई है। यहां गैस सिलेंडर 1068 रुपये प्रति सिलेंडर मिल रहा है। अब बात करतें हैं देश के अलग अलग शहरों में एलपीजी कॉमर्शियस  सिलेंडर के दामों की तो लखनऊ में यें कीमत 2130.50 रुपये है। वहीं, आगरा में  2070.50 रूपये , लद्दाख में 2606.50 रूपये, अंडमान निकोबार  में 2442 रुपये , पटना में 2272 रुपये है। शिमला में गैस सिलेंडर की कीमत 2130 रुपये , रांची में 2194 रुपये ,बेंगलुरु में गैस 2108 रुपये है तो भोपाल में गैस 2030 रुपये , इंदौर में 2119.50 रुपये है। अगर बात करें जयपुर की तो यहां भी गैस 2046 .50 रुपये है , तो वहीं, उदयपुर में यें कीमत 2114.60 रुपये है।

Also Read: LPG गैस सिलेंडर के दामों में फिर हुई कटौती, जानिए आपके शहर में क्या हैं सिलेंडर के दाम?

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts