spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

केंद्र सरकार ने Aadhar Card में किया बड़ा बदलाव, वोटर आईडी से जोड़ा जाएगा आपका आधार; जानें पूरी डिटेल

Aadhar Card Update: अब आपका वोटर आईडी  (Votar ID) भी आधार से लिंक किया जाएगा जिसको लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने निर्देश जारी किए हैं। वोटर आईडी को आधार से जोड़े जाने को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि कि भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission) के निर्देशानुसार साल में चार बार अहर्ता के आधार पर हर व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची (Votars List) में पंजीकृत किए जाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि सभी मतदाताओं के लिए आवेदन पत्र फॉर्म 6बी के द्वारा सुरक्षित रूप से आधार नंबर एकत्र करने के लिए बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर भ्रमण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 07 अगस्त व 21 अगस्त रविवार को विशेष कैंप प्रत्येक मतदेय स्थल पर आयोजित किया जाएगा।

मतदाता पोर्टल/एप पर ऑनलाइन फार्म-6बी भर सकता है: मुख्य निर्वाचन अधिकारी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के नियम-23 के अनुसार सम्मिलित मतदाताओं द्वारा आधार नंबर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1980 के उप नियम 26बी द्वारा अधिसूचित फार्म-6बी में दिया जाएगा। फार्म-6बी ऑनलाइन nvsp.in पर उपलब्ध रहेगा। उन्होंने आगे बताया कि स्व प्रमाणन के साथ (With Self & authentication) संबंधित मतदाता, मतदाता पोर्टल/एप पर ऑनलाइन फार्म-6बी भर सकता है। यूआईडीएआई (UIDAI) में पंजीकृत अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त होने वाले ओटीपी का उपयोग करके आधार को स्वयं प्रमाणित कर सकता है. स्व प्रमाणीकरण के बिना (With Self & authentication) मतदाताओं द्वारा आवश्यक संलग्नकों के साथ फार्म-6बी ऑनलाइन जमा किया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी:

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा आयोग द्वारा परिवर्धन, अपमार्जन, संशोधन इत्यादि से संबंधित फार्मों को परिवर्तित किया गया है।परिवर्तित फार्मों (Application Form) में से प्रथम बार आवेदन कर रहे नये मतदाताओं के पंजीकरण हेतु फार्म-6, (Ragistration Form No.6) निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने के प्रस्ताव पर आपत्ति के लिए तथा पूर्व से शामिल नाम को अपमार्जित करने हेतु फार्म-7 तथा निवास परिवर्तन/निर्वाचक नामावली में संशोधन/मतदाता पहचान पत्र का प्रतिस्थापन/दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन हेतु फार्म 8 है।

Also Read: Voter ID Card बनेगा अब चुटकियों में, जानिए पूरा तरीका और कैसे चेक करें स्‍टेटस

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts