- विज्ञापन -
Home Business छोड़िये नौकरी की टेंशन! इस तरीके से घर बैठे कमा सकते हैं...

छोड़िये नौकरी की टेंशन! इस तरीके से घर बैठे कमा सकते हैं हर महीने 90 हजार रुपये, जानिए फटाफट ये तरीका

- विज्ञापन -

आजकल महंगाई के ज़माने में मात्र नौकरी ही कर लेने से घर का खर्च नहीं चल पाता है। घर को चलाने के लिए भी बहुत पैसे चाहिये होते हैं। ऐसे में व्यक्ति अलग अलग तरीके ढूंढता है, जिससे की आय बढ़ सके। आज हम आपको ऐसे ही एक तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे की आप आराम से 50 से 60 हज़ार रुपये हर महीने कमा सकते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) आपको पैसे कमाने का एक शानदार मौका दे रहा है। आप एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchisee) लेकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। बता दें कि SBI कभी भी खुद अपना ATM नहीं लगाता है। SBI अलग अलग कम्पनियों को अपने ATM लगवाने का ठेका देता है।

एसबीआई एटीएम फ्रैंचाइजी की शर्तें
इसकी फ्रैंचाइजी लेने के लिए सबसे पहले आपके पास 50 से 80 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए। यह जगह ग्राउंड फ्लोर पर होनी चाहिये और यहां 24 घंटे बिजली का कनेक्शन भी रहना चाहिये। यहां लगे ATM की क्षमता प्रति दिन 300 लेन देन तक की होनी चाहिये। स्थानीय प्रशासन को ATM machine लगाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करना होगा।

आवेदन के लिए ज़रुरी दस्तावेज़
आईडी प्रूफ (for sbi ATM) : आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड
पता प्रमाण :  राशन कार्ड, बिजली बिल
बैंक खाता और पासबुक
फोटोग्राफ, ई-मेल आईडी, फोन नंबर
जीएसटी नंबर
वित्तीय दस्तावेज
अन्य कागजात

Read Also  : 7वे आसमान से गिरा सरसों तेल का दाम! नया MRP देख झूम उठे लोग – और सस्ता होगा खाने का तेल

- विज्ञापन -
Exit mobile version