Kareena kissed Shahid: करीना कपूर और शाहिद खान अपने करियर के शुरुआती दिनों से ही अपने अफेयर्स को लेकर चर्चा में थे। लेकिन ब्रेकअप के बाद पिछले सात साल से दोनों के बीच कोई बात नहीं हुई। किसी भी फंक्शन में आमने-सामने आने पर भी दोनों ने एक दूसरे से दूरी बनाए रखी। लेकिन आजकल एक बार फिर ये एक्स लवर सुर्खियों में है.
सैफ के सामने किस किया शाहिद
करीना और शाहिद के फैंस को दोनों की ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री काफी पसंद आई। साल 2007 में दोनों के रिलेशन की काफी चर्चा हुई थी। इसी बीच हम आपके लिए एक वीडियो लेकर आए हैं जिसमें करीना ने सैफ अली खान के सामने शाहिद को किस किया। दरअसल, करीना कपूर ने साल 2006 में डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘ओंकारा’ में ‘डॉली मिश्रा’ का किरदार निभाया था।जिसे दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी खूब पसंद किया था। अगले साल यानी 2007 में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के दौरान करीना को ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ का अवॉर्ड मिला। इस अवॉर्ड सेरेमनी में एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर और अपनी बड़ी बहन करिश्मा कपूर के साथ पहुंचीं। दरअसल जब रेखा ने बेस्ट एक्ट्रेस के लिए करीना कपूर के नाम का ऐलान किया तो करीना ने शाहिद कपूर और करिश्मा कपूर को गले लगा लिया। स्टेज पर जाने से पहले बेबो ने उत्साह में शाहिद को किस किया।
फिर आया लव स्टोरी में ट्विस्ट
हालांकि इसके बाद करीना कपूर और शाहिद कपूर का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला। साल 2008 में करीना कपूर और सैफ अली खान के रोमांस की खबरें हर तरफ सुर्खियां बटोरने लगीं। दोनों को फिल्म टशन के सेट पर एक-दूसरे से प्यार हो गया। फिर 4 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद सैफ और करीना ने साल 2012 में शादी कर ली।आज दोनों सुखी वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे हैं। करीना और सैफ के दो बेटे जहांगीर और तैमूर अली खान हैं। वहीं शाहिद कपूर ने भी मीरा राजपूत से शादी कर अपना घर बसा लिया है। शाहिद और मीरा दो बच्चों के माता-पिता भी बन चुके हैं।