उत्तर प्रदेश में राशनकार्ड धारकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। अगर आप भी सरकार से फ्री राशन ले रहे है तो आपको बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। इसका कारण है मुफ्त मिलने वाला राशन। इस महीने भी भारतीय खाद्य निगम की ओर से चावलों की आपूर्ति नहीं हो पायी है इसलिए राशन का वितरण नही हो पाया। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से राशनकार्ड धारकों को राशन की दुकानों से गेहूं, चीनी, चना, तेल, और नमक मिला ही नहीं है।
राशन में देरी
अधिकारियों के मुताबिक, राशन की दुकानों पर राशन धीरे-धीरे पहुंचाया जा रहा है। जिससे उपभोक्ताओं को बड़ी परेशानी हो रही है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में लगभग सब जगह राशन वितरण का काम हो गया है लेकिन कुछ जगह अभी बाकी है। गौरतलब है कि वितरण व्यवस्था में गड़बड़ी के चलते जून में भी इस तरह की समस्या सामने आई थी जिसके चलते कार्ड धारकों को काफी परेशानी हुई थी। बता दें कार्ड धारको को सरकार की तरफ से एक यूनिट पर 2 किलो गेहूं, 3 किलो चावल, 1 किलो चना, 1 किलो नमक और 1 लीटर तेल दिया जाता है। वही, जिनके पास अंत्योदय कार्ड है उन्हें रियायती दर पर 3 किलो चीनी दी जाती है।
लाभार्थी कर रहे इंतजार
सरकार की ओर से मिलने वाले राशन का राशनकार्ड धारक इंतजार कर रहे है कि कब राशन मिलेगा? राशन लेने वाले लाभार्थी तय समय पर राशन की दुकानों पर जा राशन लेने जा रहे है लेकिन उन्हें निराश ही लौटना पड़ रहा है, क्योंकि राशन दुकानों पर निर्धारित समय से नही पहुंच रहा। भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से ऑडिट होने के कारण देर से डिलीवर हो रहा है। राशन एक दो जगह छोड़कर बाकी जगह बट गया है लेकिन जहां नही बंटा वहां जनता इंतजार कर रही है।
Also Read: EPFO: मोदी सरकार कर्मचारियों को देगी बड़ी सौगात, खाते में ट्रांसफर होंगे 81 हजार; चेक करें बैलेंस