- विज्ञापन -
Home Business राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार दे रही बड़ा लाभ;...

राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार दे रही बड़ा लाभ; चेक करें अपना नाम

- विज्ञापन -

Ration Card: राशन कार्ड धारकों के लिए सरकार ने पिछले दिनों कुछ गाइडलाइन जारी की थी जिसमें कहा गया था कि जो लोग राशन कार्ड के लिए पात्र नहीं हैं और सरकार से फ्री राशन ले रहे हैं सरकार उनके राशन कार्ड जब्त करने के साथ ही लिये गए राशन कै दाम भी वसूलेगी। यह खबर सुनकर जो लोग परेशान थे उनके लिए अब राहत की खबर है कि सरकार ऐसा कुछ भी नहीं कर रही है। दो महीने पहले जो राशन कार्ड के सरेंडर और वसूली की खबर मीडिया में आ रही थी सरकार ने उन अफवाहों का खंडन करते हुए का है कि यह खबर लाभार्थियों के बीच तेजी से फैली और कई जिलों में राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए लोगों की लाइनें लग गईं। सरकार की और से राशन कार्ड को सरेंडर (Ration Card Surrender) करने या रद्द करने पर कोई आदेश नहीं दिया गया है। 

Ration Card Verification

राज्य के खाद्य आयुक्त ने बताया कि सरकार ने  इस तरह का आदेश देने के वालों के बारें में जल्दी से पता लगाने और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। राज्य के खाद्य आयुक्त ने कहा कि राशन कार्ड वेरिफिकेशन (Ration Card Verification) एक  सामान्य प्रक्रिया है।  यह सरकार की तरफ से समय-समय पर हमेशा ही किया जाता है। राशन कार्ड सरेंडर और पात्रता की नई शर्तों से जुड़ी भ्रामक रिपोर्ट मीडिया में प्रसारित हो रही है। ऐसे में लोगों को इन खबरों से दूर रहना चाहिए। सरकार के इस ताजा आदेश के बाद उन फ्री राशन का लाभ पाने वालों ने राहत की सांस ली है। 

घरेलू राशन कार्ड की पात्रता और अपात्रता

सरकार ने राशनकार्ड धारकों के लिए घरेलू राशन कार्ड की पात्रता और अपात्रता के लिए कुछ शर्तें 2014 में निर्धारित की थी। उसके बाद इसमे किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नही किया गया था। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार ही राशनकार्ड बन रहे है। सरकार ने राशनकार्ड के लिए पक्काघर, बिजली का कनेक्शन, लाइसेंस धारक, मोटरसाइकिल के मालिक, मुर्गी पालन और गाय पालन वालों को अपात्र घोषित नहीं किया था। इस बारे में सरकार ने अपना स्पष्ट मत दिया था। 
सरकार ने कहा है कि (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 (National Food Security Act-2013) के अनुसार अपात्र कार्डधारकों से वसूली का कोई  प्रावधान नहीं है। शासन स्तर या खाद्य आयुक्त कार्यालय ने  वसूली से जुड़ा कोई आदेश जारी नहीं किया गया। ऐसे में अगर आप भी फ्री राशन के लाभार्थी हैं तो आपको अब घबराने की जरूरत नहीं है।

Also Read: जिनके पास हैं ये सुविधाएं उन्हें नहीं मिलेगा राशन! सरकार ने लिस्ट जारी कर दी चेतावनी

- विज्ञापन -
Exit mobile version