नई दिल्ली। रेल से यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आयी है क्योंकि रेल में यात्रा करने के दौरान जो खाना आपको मिलता अब वह महंगा पड़ने वाला है। महंगाई तो लगातार बढ़ ही रही है लेकिन अब रेलवे ने भी जनता की जेब पर बोझ डाला है। भारतीय रेलवे ने एक कहा है कि जो लोग टिकट बुक करते समय कैटरिंग का ऑप्शन नहीं चुनते थे और ट्रेनों में यात्रा करते समय नाश्ता या खाना ऑर्डर करते थे, अब ऐसे यात्रियों को उसके लिए ज्यादा चार्ज देना पड़ेगा। आपको बता दें कि ये नियम कुछ ही ट्रेनों पर लागू हुआ है। भारतीय रेलवे की ओर से कहा गया कि जो यात्री पहले से ऑर्डर नही करते लेकिन रेल में सफर के समय ऑर्डर करने वालों से 50 रुपये अधिक लिये जाएंगे।
लंच और डिनर के लिए 240 की बजाय 290 रुपये देने होगें
सरल और स्पष्ट शब्दों में रेलवे ने कहा कि जो टिकट बुकिंग करते समय कैटरिंग ऑप्शन नही चुना तो , सफर के दौरान 50 रुपयें अधिक देने पड़ेंगे। हालांकि, ये नियम कुछ ही ट्रेनों पर लागू होगें। ये कैटरिंग सर्विस चार्ज रेलवे की सभी प्रीमियम ट्रेनों पर लगाये गये हैं जैसे – शताब्दी एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, वन्दे भारत एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, दुरंतों एक्सप्रेस, ये सभी ट्रेनें शामिल हैं। ये नियम 15 जुलाई 2022 से लागू किया गया है। राजधानी, दुरंतो और शताब्दी एक्सप्रेस, में 1ए बोगी मे यात्रा करने वाले यात्रियों को नाश्तेके लिए140 की जगह 190 रुपये देनें है। वही टिकट बुकिंग के समय लंच और डिनर के लिए 240 की बजाय 290 रुपये देने होगें।
Also Read: Railway train cancel: भारतीय रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, 124 ट्रेनों को किया कैंसिल