PM Kisan 16th Installment: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों के लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त जारी करने की तिथि का ऐलान कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 28 फरवरी को 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में 16वीं किस्त की राशि जारी करेंगे। आपको बता दें कि अब तक लाभार्थियों को किसान योजना की 15 किस्तें जारी की जा चुकी हैं, अब 28 फरवरी को 16वीं किस्त का पैसा जारी होने जा रहा है।
पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट पर 16 वीं किस्त के जारी होने के बारे में जानकारी दी गई है। इस बार भी उम्मीद है कि 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को इस स्कीम का लाभ मिलेगा।
इन किसानों को योजना का नहीं मिलेगा लाभ
इस योजना के लाभ के लिए अभी तक जिन किसानों ने अपने बैंक खाते को आधार व e-KYC और भूमि सत्यापन नहीं करवाया है, उनके खाते में किसान योजना की 16वीं किस्त नही डाली जाएगी।
अपने फोन में किसान ऐप से करें e-KYC
आप घर बैठे अपने मोबाइल से भी ई-केवाईसी कर सकते हैं।
सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर से PM Kisan ऐप डाउनलोड करें।
ऐप में लाभार्थी का आधार नंबर और बेनिफिशरी आईडी (beneficiary ID) डालकर लॉगिन करें।
रजिस्टर मोबाइन नंबर पर आए OTP को दर्ज कर
फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए अपनी e-KYC पूरी करें।
तीन किस्तों में मिलता है लाभ
किसान सम्मान निधि स्कीम का फायदा छोटे व सीमांत किसानों को दिया जाता है इसमें हर किसान को 2000 रुपए की तीन समान किस्तें डीबीटी के जरिए ट्रांसफर की जाती है। वहीं सरकार आगामी दिनों में इस राशि को बढ़ाने पर विचार कर रही है।
यह भी पढ़ें: पाना चाहते हैं फसल की बढ़िया उपज, तो जरूर कराएं अपने खेत की मिट्टी की जांच, ऐसे करें Soil Health Card के लिए अप्लाई