- विज्ञापन -
Home Business Air India की आज 74 फ्लाइट्स कैंसल, लीव पर गए 100 में...

Air India की आज 74 फ्लाइट्स कैंसल, लीव पर गए 100 में से 25 कर्मचारी बर्खास्त, बाकियों को अल्टीमेटम…

74-air-india-express-flights-canceled-on-thursday-25-out-of-100-employees-on-leave-dismissed-rest-given-ultimatum

Air India Express Flights Cancelled: एयर इंडिया एक्सप्रेस के केबिन क्रू द्वारा सामूहिक रूप से बीमारी के लिए छुट्टी लेने के बाद गुरुवार को 70 से ज्यादा उड़ानें कैंसल कर दी गईं। अचानक फ्लाइट्स कैंसल होने की वजह यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अब एयरलाइन ने भी ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है। बता दें कि कल भी एयरलाइन को 90 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थी।

केबिन क्रू के खिलाफ एयरलाइन का एक्शन (Air India Express)

- विज्ञापन -

समाचार एजेंसी एनएनआई के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस ने लगभग 25 कर्मचारियों (केबिन क्रू मेंबर्स) को काम पर नहीं आने के कारण बर्खास्त कर दिया है। वहीं हड़ताल कर रहे केबिन क्रू को गुरुवार शाम 4 बजे तक काम पर लौटने का अल्टीमेटम दिया है।

सामूहिक लीव के कारण हजारों यात्री परेशान

एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के कर्मचारियों द्वारा सामूहिक अवकाश लेने के कारण एयरलाइंस की 74 उड़ानें रद्द हो गई हैं। कुल 292 एईएक्स उड़ानें आज संचालित होंगी। फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। ऐसे में एयरलाइन ने यात्रियों को टिकट रिफंड के अलावा दूसरी फ्लाइट चुनने का ऑप्शन भी दिया है।

Air India Express के सीईओ ने बुलाई मीटिंग

इस संकटग्रस्त स्थिति को खत्म करने के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस के सीईओ ने टाउन हॉल की मीटिंग बुलाई है। एक बयान में एयरलाइन ने कहा कि हम यात्रियों के लिए ग्रुप एयरलाइन्स के साथ वैकल्पिक उड़ानों का विकल्‍प दे रहे हैं। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि यात्री जल्द से जल्द अपने गंतव्य पर पहुंच जाएं। इसके अलावा एयरलाइन यात्रियों को टिकट रिफंड का भी ऑप्शन दे रही है।

यात्रियों को मिलेगा पूरा रिफंड

एयरलाइन ने बताया कि यात्री को पूरा रिफंड मिलेगा। यात्री मोबाइल नंबर +91 6360012345 पर व्हाट्सएप के जरिये रिफंड रिक्‍वेस्‍ट दे सकते हैं। इसके अलावा airindiaexpress.com पर भी रिफंड का रिक्वेस्ट दे सकते हैं।

एयरलाइन की यात्रियों से अपील

एक साथ इतनी फ्लाइट्स कैंसल होने की वजह से एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ लग गई। एयरलाइन ने यात्रियों से एयरलाइन की वेबसाइट पर ‘फ्लाइट स्टेटस’ चेक करके ही घर से निकलने की अपील की है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version