- विज्ञापन -
Home Business 7th Pay Commission: केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 38% मिलेगा महंगाई...

7th Pay Commission: केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 38% मिलेगा महंगाई भत्ता

- विज्ञापन -

नई दिल्ली। केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए राहत भरी खुशखबरी है क्योंकि अब उन्हें आठवें वेतन आयोग की मांग नही करनी पड़ेगी क्योंकि सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38 फीसदी कर दिया है। हालांकि अभी यह अगस्त से लागू किया जाएगा। मई में बढ़ती महंगाई को देखते हुए कंज्यूमर महंगाई आंकड़े ने कन्फर्म किया है कि डीए में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी होनी तय है। अभी जून का आंकड़ा नहीं आया है। 31 जुलाई को AICPI के द्वारा नंबर्स जारी किये जाएंगे। इसके बाद ही इस बात पर मुहर लगेगी कि महंगाई भत्ता कितने फीसदी बढ़ाया जाएगा। 

7th Pay Commission: Dearness Allowance will be 38% – Reports#7thpaycommission pic.twitter.com/e1STJEl8D3

— Jacob Mathew (@Jacobmathewlive) July 22, 2022

महंगाई भत्ता ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स से लिंक है 

दअरसल केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता आल इण्डिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स आईडब्ल्यू से लिंक होता है। अगर यह आंकड़ा लगातार बढ़ता रहता है तो महंगाई का भत्ता भी बढ़ता है। इन आंकड़ो को दो छमाही में बांटा गया है। पहली छमाही के आंकड़े तो आ गए हैं वहीं, एक्सपर्ट इस बात का दावा कर रहे हैं कि जून का आंकड़ा 130 पर पहुंच जाएगा तो महंगाई भत्ता भी 4 फीसदी बढ़ जाएगा। मई में ये आंकड़ा 129 पर रहा था। इसी से अन्दाजा लगाया जा रहा है कि महंगाई भत्ता आने वाले दिनों में जरूर बढ़ेगा। 

केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38% हो जाएगा

यदि डियरनेस अलाउंस में 4 फीसदी की बढ़त होती है तो केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38% हो जाएगा। वर्तमान में कर्मचारियों को 34 % की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है। नया महंगाई भत्ता अगस्त 2022 से लागू किया जाएगा। हालांकि केन्द्र सरकार अभी इस पर केबिनेट में फैसला करेंगी। जहां तक माना जा रहा है सरकार इसे 1 जुलाई 2022 से ही लागू कर सकती है और कर्मचारियों को सैलरी भी जुलाई माह के अनुसार ही मिलेगी।
 

Also Read: 8th Pay Commission: क्या मोदी सरकार जल्द लागू करेगी 8वां वेतन आयोग? कर्मचारियों को मिलेगा इतना लाभ..!

- विज्ञापन -
Exit mobile version