spot_img
Friday, April 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, महंगाई भत्ते में होगी 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

7th Pay Commission: व‍ित्‍त मंत्रालय की ओर से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के ल‍िए महंगाई भत्‍ते में होनी वाली बढ़ोत्तरी का नोट‍िफ‍िकेशन जारी हो गया है। सरकार ने जनवरी से लागू होने वाले महंगाई भत्‍ते में 4 प्रत‍िशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। यानी अब कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलने वाला महंगाई राहत व महंगाई भत्‍ता (Dearness Allowance) 42 प्रत‍िशत कर दिया गया है। इससे पहले कर्मचरियों को 38 प्रत‍िशत की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा था। इसके अलावा सरकार आने वाले दिनों में फिटमेंट फैक्टर पर भी बड़ा फैसला ले सकती है।

समीक्षा करने का फैसला क‍िया

केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) को लेकर समीक्षा करने का फैसला क‍िया है, जिसके बाद अगले साल तक कर्मचार‍ियों को इस पर भी खुशखबरी मिलने की उम्मीद है। फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोत्तरी के बाद कर्मचारियों की बेसिक सैलरी (Basic Salary) में जबरदस्त बढ़ोत्तरी होगी। हालांकि इस साल 2023 में फिटमेंट फैक्टर को लेकर सरकार की ओर से क‍िसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

2024 में समीक्षा के आधार पर बढ़ेगा

अभी तक सरकार की ओर से इस पर क‍िसी तरह की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गयी है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि 2024 में समीक्षा के आधार पर इसमें बढ़ोत्तरी की जा सकती है। समीक्षा के आधार पर दी जाने वाली सिफारिशों को वित्त मंत्रालय के पास भेजा जाएगा और मंत्रालय नए वेतन आयोग के गठन के समय फिटमेंट फैक्टर पर न‍िर्णय ले सकता है।

फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोत्तरी संभव

केंद्रीय कर्मचारियों की बेस‍िक सैलरी में बढ़ोत्तरी फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) के आधार पर ही होती है। 7वें वेतन आयोग की सिफारिश के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में भत्‍तों (Salary Allowances) के अलावा बेसिक सैलरी (Basic Salary) में बढ़ोत्तरी फिटमेंट फैक्टर से ही होती है। केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी इससे पहले फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोत्तरी के बाद ढाई गुना बढ़ा दी गई थी। इसके बाद अब फिर से कर्मचारी फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

बेस‍िक सैलरी में कितनी होगी वृद्धि

वर्तमान समय में कर्मचार‍ियों का फ‍िटमेंट फैक्‍टर (Fitment Factor) सातवें वेतन आयोग के अनुसार 2.57 है। वहीं, अगर फिटमेंट फैक्टर में बदलाव किया जाता है तो कर्मचारियों की पूरी सैलरी में बदलाव होता है। कर्मचारी काफी समय में फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाकर 3.68 करने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल फैक्‍टर 2.57 गुने और बेस‍िक सैलरी 18000 रुपये के अनुसार अन्य भत्तों को छोड़कर 18,000 X 2.57= 46260 रुपये है। वहीं, अगर इसमें वृद्धि होती है तो 3.68 गुने के अनुसार अन्य भत्तों को छोड़कर कर्मचारियों की सैलरी 26000 X 3.68= 95680 रुपये हो जाएगी।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts