spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में ₹9000 का जबरदस्त उछाल, आने वाला है 8वां वेतन आयोग!

7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यह साल बहुत ही खास है और बहुत सी खुशियां लेकर आया है। जल्दी ही सभी केंद्रीय कर्मचारियों को 50 फ़ीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। इसके साथ ही उनकी सैलरी में जबरदस्त उछाल आएगा। AICPI इंडेक्स से ये तय हो चुका है। हालांकि केंद्र सरकार की तरफ से अभी कोई ऐलान नहीं किया गया है। इसी साल मार्च में DA में बढ़ोत्तरी (DA Hike) के लिए कैबिनेट की ओर से मंजूरी मिल सकती है।

दरअसल, साल 2016 में बनाए गए केंद्र सरकार के एक नियम की वजह से ऐसा होने वाला है। महंगाई भत्ते को मंजूरी मिलते ही कर्मचारियों की सैलरी एक झटके में 9000 रुपए बढ़ जाएगी। माना जा रहा है कि शायद यह 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के गठन का इशारा है।

बता दें कि साल में दो बार केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है। फिलहाल कर्मचारियों को 46 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है। सरकार की घोषणा के बाद महंगाई भत्ता बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा। इसके बाद इसे शून्य कर दिया जाएगा।

2016 में लागू हुआ था 7वां वेतन आयोग

साल 2016 में जब 7वां वेतन आयोग (7th pay commission) लागू किया गया था तब महंगाई भत्ते को शून्य कर दिया गया। जिसके बाद कैलकुलेशन के लिए नया आधार वर्ष तय किया गया था। 

महंगाई भत्ता शून्य होने के बाद कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में उसे जोड़ दिया गया। जिससे उनकी सैलरी में इजाफा हुआ। अब एक बार फिर ऐसा होने जा रहा है। महंगाई भत्ता को एक बार फिर से बेसिक सैलरी में मिलाकर सैलरी बढ़ाने की योजना है। इससे ये बात साफ हो गई है कि 8वां वेतन आयोग के गठन होने वाला है।

सैलरी में 9,000 रुपए का इजाफा 

फिलहाल पे-बैड लेवल-1 पर 18,000 रुपए बेसिक सैलरी है, जो सबसे न्यूतनम है। अगर इसकी कैलकुलेशन करें तो कुल मिलाकर अभी 7560 रुपए बतौर महंगाई भत्ता मिलता है। लेकिन, अगर यही कैलकुलेशन 50 फीसदी महंगाई भत्ते पर देखें तो 9000 रुपए मिलेंगे। 

50 फीसदी डीए होते ही इसे शून्य (Zero) करके बेसिक सैलरी में जोड़ दिया जाएगा। यानी 18000 रुपए वाली सैलरी 9000 रुपए बढ़कर 27000 रुपए पहुंच जाएगी। इसके बाद महंगाई भत्ता 27000 रुपए पर कैलकुलेट होगा। अगर शून्य होने के बाद अगर 3 फीसदी डीए बढ़ता है तो 810 रुपए महीना उनकी सैलरी में बढ़ जाएगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts