7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों को डबल खुशखबरी मिलने वाली है। जल्द ही केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ा फैसला लेने वाली है। इस फैसले से लाखों कर्मचारी की मौज आने वाली है। दरअसल सरकार जल्द ही महंगाई भत्ता (DA) और बेसिक सैलरी बढ़ाने वाली है। इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार तैयारी कर रही है।
सरकार केंद्रिय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बढ़ोत्तरी के अलावा फिटमेंट फैक्टर में इजाफा कर सकती है। जिसके बाद उसकी बेसिक सैलरी भी कुछ प्रतिशत बढ़ जाएगी। साथ ही डीए एरियर का 18 महीने से अटका हुआ पैसा भी खाते में डाल सकती है।
इन कर्मचारियों को ₹2 लाख से ज्यादा का फायदा
यह रकम एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनर्स (7th Pay Commission) के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगी। बता दें कि प्रथम श्रेणी के कर्मचारियों को करीब 2 लाख रुपये (DA) से ज्यादा का फायदा होगा।
हालांकि सरकार ने इस संबंध में फिलहाल कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है। लेकिन माना जा रहा है कि सरकार किसी भी दिन इस पर मुहर लगा सकती है। यह राशि महंगाई के इस दौर में बूस्टर डोज का काम करेगी।
महामारी के कारण डीए के पैसे में रुकावट
आपको बता दें कि कोरोना महामारी के चलते केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक का डीए का पैसा नहीं भेजा था। जिसके बाद से कर्मचारी लगातार इसकी मांग कर रहे थे। वहीं अब 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए सरकार किसी भी समय इस पर मुहर लगा सकती है।
50% मिल सकता है महंगाई भत्ता
जानकारी के मुताबिक सरकार द्वारा महंगाई भत्ते में करीब 4 फीसदी का इजाफा (Increase in Dearness Allowance) किया जा सकता है। इसके बाद डीए बढ़कर 50 प्रतिशत हो जाएगा, फिलहाल महंगाई भत्ता 46 फीसदी है। डीए बढ़ने के बाद कर्मचारियों के वेतन में भी बढ़ोत्तरी होगी।
नई दरें 1 जुलाई से हो सकती है लागू
माना जा रहा है कि बढ़े हुए डीए की दरें 1 जुलाई 2024 से लागू हो सकती है। बता दें कि सरकार हर साल डीए में दो बार इजाफा करती है। 1 जनवरी और 1 जुलाई से नई दरें लागू की जाती हैं।