- विज्ञापन -
Home Business 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 3 द‍िन बाद...

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 3 द‍िन बाद में बढ़ेगा डीए, सैलरी में होगा इतना इजाफा

Indian 2000 Rs Currency Note in isolated white background
DA Hike July 2023: केंद्रीय कर्मचार‍ियों और पेंशनर्स के ल‍िए बड़ी अपडेट सामने आई है, जिसमें कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। आपको बता दें, केंद्रीय कर्मचार‍ियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते (DA) में एक साल में दो बार इजाफा होता है, जो जनवरी और जुलाई में होता है। जनवरी के लिए मार्च 2023 में डीए का ऐलान हो चुका है और अब जुलाई के लिए डीए में बढ़ोत्तरी स‍ितंबर या अक्‍टूबर 2023 में हो सकती है। आपको बता दें, महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी एआईसीपीआई इंडेक्‍स (AICPI Index) के आधार पर होती है।

अभी 42% महंगाई भत्ता

वर्तमान समय में कर्मचारियों को 42% की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है। सरकारी कर्मचार‍ियों के ल‍िए लागू होने वाले महंगाई भत्ते (DA Hike) में कितना इजाफा होगा। इसका फैसला AICPI इंडेक्‍स का आंकड़ा सामने आने के बाद होगा। वर्तमान में 42% की दर से मिलने वाला महंगाई भत्ता जनवरी 2023 से लागू क‍िया गया था।
यह भी पढ़ें :-महिलाएं घर बैठकर शुरू कर सकती हैं यह बिजनेस, बहुत कम निवेश में हर महीने होगी लाखों की कमाई, पढ़ें पूरी खबर

30 जून को आएगा मई का आंकड़ा

जुलाई के लिए बढ़ने वाले महंगाई भत्ते का आंकड़ा जून 2023 के AICPI Index के आधार पर आएगा। AICPI Index की मई की नई कैलकुलेशन 30 जून को होगी, जिसके आधार पर महंगाई भत्ता तय किया जाएगा। आपको बता दें, अप्रैल का आंकड़ा बढ़कर पहले ही 134.02 अंक पर पहुंच गया था और इसके आधार पर ही महंगाई भत्‍ता 45.04% किया गया था।

कौन जारी करता है एआईसीपीआई के आंकड़े

एआईसीपीआई के आंकड़े के अनुसार ही महंगाई भत्ते में कितना इजाफा होगा यह तय किया जाता है। प्रत्येक महीने के लास्‍ट वर्क‍िंग डे को लेबर म‍िन‍िस्‍ट्री (Labour Ministry) की ओर से एआईसीपीआई के आंकड़े जारी किये जाते हैं। आपको बता दें, देशभर में इंडेक्‍स को 88 केंद्रों और पूरे देश के लिए तैयार किया गया है।

सैलरी में होगा इतना इजाफा

वर्तमान में सरकारी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18000 रुपये है, जिस पार 42 प्रत‍िशत यानी 7560 रुपये का महंगाई भत्‍ता मिलता है। वहीं, अगर महंगाई भत्ता 46 प्रत‍िशत हो जाता है, तो कर्मचारियों का हर महीने का महंगाई भत्ता बढ़कर 8280 रुपये हो जाएगा, जिसके बाद सरकारी कर्मचारी की बेसिक सैलरी में 720 रुपये का इजाफा होगा।

यह भी पढ़ें :-  बिजनेस से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version