spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों के 50% DA और सैलरी में इजाफे के बाद एक और बड़ी खुशखबरी!

7th Pay Commission : महंगाई भत्ते (DA Hike) और सैलरी में इजाफे (Salary Increment) की खबर के बाद केंद्रीय कर्मचारियों में खुशी की लहर है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर इसका ऐलान नहीं हुआ है। इसी बीच अब कर्मचारियों को एक और तोहफा मिलने की उम्मीद है। दरअसल अब कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस (House Rent allowance) में भी इजाफा होने वाला है।

माना जा रहा है कि मार्च तक महंगाई भत्ते (DA Hike) पर सरकार की कन्फर्मेशन आ जायेगी। महंगाई भत्ते में 50 फीसदी की पुष्टि हो गई है। (7th Pay Commission) अब इसके बाद हाउस रेंट अलाउंस (HRA) की बारी है। इसमें 3 फीसदी का इजाफा होना है। 

बता दें कि महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा किया जाना है। मार्च में केंद्रीय कैबिनेट में इसे मंजूरी मिल जाएगी। जिसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 फीसदी हो जाएगा। जो 1 जनवरी 2024 से लागू किया जाएगा।

जुलाई 2021 में महंगाई भत्ता 25 फीसदी के पार चला गया था, जिसके बाद HRA की अपर लिमिट 24 फीसदी से बढ़कर 27 फीसदी कर दी गई थी। अब एक बार फिर महंगाई भत्ते के 50 फीसदी होने पर HRA में रिविजन होगा। इस बार भी इसमें 3 फीसदी का इजाफा होगा। मेट्रो वाले शहरों में HRA बढ़कर 30 फीसदी हो जाएगा। इन शहरों में नौकरी करने वाले कर्मचारियों को 30 फीसदी की दर से हाउस रेंट अलाउंस का भुगतान किया जाएगा।

कैटेगरी के हिसाब से मिलता है HRA 

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (Department of Personal and training) के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों के लिए HRA में रिविजन महंगाई भत्ते के आधार पर किया जाता है। 

आपको बता दें कि हाउस रेंट अलाउंस यानी HRA की कैटेगरी X, Y और Z क्लास शहरों के हिसाब से है। शहरों की कैटेगरी के हिसाब से मौजूदा दर 27 फीसदी, 18 फीसदी और 9 फीसदी है। ये बढ़ोतरी DA के साथ 1 जुलाई 2021 से लागू है। 

2016 में सरकार ने जारी किया था मेमोरेंडम

साल 2016 में सरकार ने एक मेमोरेंडम जारी किया था, जिसमें HRA को DA के साथ ही समय-समय पर रिवाइज करने का निर्देश था। 2021 में महंगाई भत्ता 25 फीसदी होने पर HRA में रिविजन हुआ था। अब 50 फीसदी महंगाई भत्ता होने पर HRA में अगला रिविजन होना है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts