spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Aadhaar Card Update: क्या आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से जुड़ा है, अगर नहीं तो ऐसे करें आधार से नंबर लिंक

Aadhaar Mobile Number Verify: आधार कार्ड (Aadhaar Card) जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर नई शुरुआत की है, जिसकी मदद से कोई भी आधारकार्ड धारक अपने आधार को मोबाइल और ई-मेल आईडी से आसानी से लिंक कर सकते हैं। कई बार देखा गया है कि कुछ लोगों का आधार मोबाइल से जुड़ा हुआ नहीं है, इसी को ध्यान में रखते हुए यूआईडीएआई ने यह कदम उठाया है।

यूआईडीएआई ने दिया बयान

आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई ने एक बयान में कहा कि, “इससे लोग चिंतित हो जाते थे कि आधार ओटीपी किसी और मोबाइल नंबर पर जाएगा, तो उन्हें पता नहीं चलेगा। अब लोग इस सुविधा के आने के बाद आसानी से इस बात का पता लगा सकते हैं कि आपका कौन सा नंबर या मेल आईडी आपके आधार से जुड़ा है।”

यह भी पढ़ें :-  BUSINESS IDEA: बहुत कम लागत में शुरू कर सकते हैं ये शानदार बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई, जानें क्या है बिजनेस प्लान

एम-आधार ऐप का ले सकते है लाभ

यूआईडीएआई के अनुसार ऑफिशियल वेबसाइट या एम-आधार ऐप के द्वारा ‘ईमेल या मोबाइल नंबर’ सत्यापन विशेषता के तहत इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। अगर किसी का मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो ऐसे में इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं और उन्हें मोबाइल नंबर के बारे में जानकारी मिल सकती है।

यह भी पढ़ें :- AADHAAR CARD UPDATE: क्या आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से जुड़ा है, अगर नहीं तो ऐसे करें आधार से नंबर लिंक

बयान के अनुसार, ‘‘अगर मोबाइल नंबर पहले से सत्यापित है तो कार्ड होल्डर्स को स्क्रीन पर एक मैसेज दिखेगा, जिसमें लिखा होगा कि आपके द्वारा दर्ज किया गया मोबाइल नंबर पहले से ही हमारे रिकॉर्ड से सत्यापित है। अगर किसी को अपना वह मोबाइल नंबर याद नहीं है, जो आधार संख्या लेते समय दिया था तो ऐसी स्थिति में वह मोबाइल के अंतिम तीन अंकों को ‘माई आधार’ पोर्टल या एम आधार ऐप पर नई सुविधा के तहत देख सकता है।’’ यूआईडीएआई के अनुसार ईमेल और मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ने के लिये अपने पास के आधार केंद्र पर जाना होगा।

यह भी पढ़ें :- बिजनेस से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts