spot_img
Friday, March 29, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Aadhaar Card Update: यूआईडीएआई ने शुरू की नई सर्विस, अब आधार से लिंक फर्जी मोबाइल कर सकते है चेक, जानें कैसे

Aadhar card mobile number check: किसी भी सरकारी और गैर-सरकारी कामों के लिए आज के समय में आधार कार्ड की जरूरत होती है, क्योंकि आधार कार्ड आज के समय में जरूरी दस्तावेजों में से एक है। आधार कार्ड (Aadhar card) में अगर कोई जानकारी गलत दी जाए, तो उससे परेशानी हो सकती है। ये गलतियां ज्यादातर आधार कार्ड बनवाते समय होती है, लेकिन इन्हें बदलवाने का भी ऑप्शन मिलता है। ऑनलाइन आधार कार्ड में हुई गलतियों को आप एडिट करवा सकते हैं।

फर्जी ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर का लगाए पता 

आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI ने आधार यूजर्स के लिए नई सर्विस शुरू की हैं। इनके द्वारा पता लगाया जा सकता है कि आपके आधार पर कोई फर्जी ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर लिंक तो नहीं है। अब इस बात का पता आधार यूजर्स खुद लगा सकते हैं कि उनके आधार पर कौन सा मेल आईडी और नंबर लिंक है। यूआईडीएआई द्वारा मोबाइल नंबर और ईमेल को वेरिफाई करने के लिए ऑनलाइन सर्विस शुरू की है। इस का लाभ लेने के लिए यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप यूज कर सकते हैं।

आधार से लिंक नंबर का लगाए पता

भारत के हर नागरिक के पास आधार कार्ड है, लेकिन उनमें से बहुत ही कम लोगों को ये पता है कि उनके आधार से कौन सा नंबर लिंक है। अब वेरिफिकेशन के द्वारा यूजर्स आधार से लिंक मोबाइल नंबर का पता कर सकते हैं और इसके लिए यूजर्स को अब आधार केंद्र जाना नहीं पड़ेगा।

कैसे करें ऑनलाइन वेरिफाई 

– आधार से लिंक मोबाइल की जांच करने के लिए सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाए।
– यहां My Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करें।
– इसके बाद वेरिफाई आधार नंबर या मोबाइल नंबर पर क्लिक करें।
– अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जहां मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी वेरिफाई कर सकते हैं।
–  आधार नंबर के साथ मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के साथ कैप्चा कोड दर्ज करें।
– अब ओटीपी भेजा जाएगा और आपका नंबर और मेल आईडी वेरिफाई हो जाएगी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts