spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Aadhar Card Update: आधार कार्ड पर फोटो बदलवाना हुआ आसान, जानिए कैसे होगा बदलाव?

नई दिल्ली: आधारकार्ड आज के समय का सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट है जिसकी हर जगह जरूर पड़ती है। ऐसे में अगर आपके पास आधारकार्ड नहीं है तो कुछ जरूरी काम अटक सकते है। अगर आपके पास आधारकार्ड है तो कभी-कभी आपके आधार वाला फोटो आपके बाकी दस्तावेजों से मैच नहीं करता और आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है तो आपके लिए ये अच्छी खबर है। आपको बता दें कि अब आधारकार्ड पर फोटो आसानी से बदला जा सकता है। आप मनचाहा फोटो आधार कार्ड पर लगवा सकते हैं। बहुत लोगों की ये शिकायत थी कि उनका आधार वाला फोटो उनकी बाकी की फोटोज से मेल नहीं खाता। अब कुछ आसान से स्टेप फोलो करके अपनी फोटो चेंज कर सकते हैं। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कार्ड होल्डर्स को फोटो चेंज करने की अनुमति दे दी है। 

#Aadhaar #PVC कार्ड पर उपलब्ध #QR कोड को स्कैन करके आधार सत्यापित करें। किसी भी समय, किसी भी पहचान को ऑफलाइन सत्यापन करने का एक आसान तरीका। आज ही #Aadhaar QR कोड स्कैनर डाउनलोड करें : https://t.co/SxNHnzLQVI@GoI_MeitY @mygovindia @PIB_India @_DigitalIndia pic.twitter.com/kqdIC6ZGMW

— Aadhaar (@UIDAI) July 13, 2022

ऑफिशियल वेबसाइट के पोर्टल uidaigov.in 

इसके लिए आपको यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट के पोर्टल uidaigov.in पर जाना होगा। इसके बाद आधारकार्ड पर फोटो बदलने के लिए एक फार्म भरना होगा। इसके बाद नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाकर आधार एनरोलमेंट एग्जीक्यूटिव के पास ये फॉर्म जमा करना होगा। सेंटर पर आपको 25 रुपये फीस भी देनी पड़ेगी। एक अधिकारी आपकी एक नई तस्वीर खींचकर उसे आधार कार्ड पर अपलोड कर देगा। एग्जीक्यूटिव आपको अपडेट रिक्वेस्ट नंबर और अक्नोलेजमेंट स्लीप देगा। यूआरएल के द्वारा यूआईडीएआई की वेबसाइट पर आप आधार अपडेट स्टेटस की जांच सकते हैं।

अपने आधार कार्ड को वोटर कार्ड से जोड़ें@SpokespersonECI @ECISVEEP @prdjharkhand @RanchiPIB @rnuddkranchi @airnews_ranchi @UIDAI pic.twitter.com/0KlGJ01LB8

— CEO Jharkhand Election (@ceojharkhand) July 27, 2022

इन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता
इसके साथ ही अगर आप आधारकार्ड पर पता भी बदलवाना चाहते है तो इसके लिए भी यूआईडीएआई ने गाइडलाइन जारी की है। एड्रेस चेंज कराने के लिए आपको पासपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट/पासबुक, पोस्ट ऑफिस अकाउंट स्टेटमेंट/पासबुक, राशन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी फोटो आईडी कार्ड/सर्विस फोटो पहचान पत्र जैसे पते के प्रमाण (पीओए) दस्तावेजों की स्कैन कॉपी की आवश्यकता होगी। पीएसयू द्वारा जारी, बिजली बिल (3 महीने से पुराना नहीं), पानी का बिल (3 महीने से पुराना नहीं) इन सभी दस्तावेजों को दिखाकर आप आधारकार्ड पर एड्रेस चेंज करा सकते हैं।

Also Read: परिवार के किसी भी सदस्य के खाते में है जीरो बैलेंस, अगर निकाल भी सकते हैं 1.50 लाख रुपये, देखें प्रक्रिया
 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts