spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Aadhar Card Update: अब आधार कार्ड बनवाने के लिए ना हो परेशान, 53 शहरों में 114 केंद्र खोलने की हुई घोषणा

Aadhar Card Update: भारत में आजकल आधार कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट्स के रूप में काम करता है। बैंक में खाता खुलवाना हो, पेनकार्ड बनवाना हो, ड्राइविंग लाइसेंस या किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो, सभी के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होती है। आधार कार्ड बनवाने या उसमे सुधार करवाने के लिए बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार आधार बनवाने या उसमे सुधार करवाने के लिए बहुत जगह धक्के खाने पड़ते है। कभी बैंक जाना पड़ता है तो कभी डाकखाने लेकिन फिर भी आधार कार्ड का काम पूरा नहीं होता। अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब ‘भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण’ (Unique Identification Authority of India) आपकी समस्या के समाधान के लिए आधार केंद्र खोने की तैयारी कर रही है जहाँ आप कभी भी जाकर अपने आधार से सम्बन्धित सुधार करवा सकते हैं।

साथ ही यहाँ आप नए आधार कार्ड भी बनवा सकते हैं। आपको बता दें यूआईडीएआई (Unique Identification Authority of India) अब देश के 53 बड़े शहरों में आधार केंद्र खुलवा रही है, जिससे नागरिक बिना परेशानी आधार से जुडी समस्या का समाधान करा सकते है। वर्तमान में देश में 88 आधार केंद्र है जो काम कर रहे है, लेकिन अब ये संख्या बढ़कर 202 होने वाली है।

53 शहरों में 114 केंद्र खुलेंगे 

देश के 53 बड़े शहरों में 114 UIDAI के आधार केंद्र खोलने की तैयारी हो रही है। UIDAI के ये सभी केंद्र देश के बड़े मेट्रो शहर ने खोले जायेगे, जिनमे सभी राज्यों की राजधानी और केंद्र शासित प्रदेश भी शामिल होंगे। देश कई शहरों में अभी भी 88 आधार सेवा केंद्र कार्य  कर रहे है, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ने की बात की गयी है। इन सेवा केंद्रों के आलावा देश में 35,000 से भी ज्यादा ऐसे सेंटर है जो आधार कार्ड सेवा का काम कर रहे है जिनमे बैंक, पोस्ट ऑफिस शामिल है। 
 
आपको बता दें आधार सेवा केंद्र हफ्ते के सात दिन काम करते है, यानी ये रविवार को भी कार्य करते है। अगर आपको अपने आधार में कोई बदलाव करवाना है या नया आधार बनवाना है, तो आप इन सेवा केंद्र पर जाकर बनवा सकते हो। ये केंद्र सुबह 9:30 से शाम 5:30 बजे तक खुलते है। इन केन्द्रो पर आप अपने आधार कार्ड में नाम ,पता ,जन्मतिथि , मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को अपडेट करवा सकते है। इसके आपको 100 रुपए शुल्क के तौर पर देने होंगें और अगर आप नया आधार बनवाना चाहते है , तो भी आपको 100 रुपए ही देने होंगें। हालाँकि बच्चों का आधार बनवाने के लिए आपको 50 रुपए का शुल्क देना होगा। अगर आपसे कोई इससे ज्यादा शुल्क मांगता है तो आप  uidai.gov.in पर या 1947 नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत कर सकते हो।

बिज़नेस से पैसा कमा कर बने अमीर पढ़े जरूरी टिप्स   👇 👇 

Also Read: स्वानिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर बनेंगे आत्मनिर्भरऐसे करें आवेदन

Also Read: Kisan Credit Card: किसानों के लिए खुशखबरीअब कम ब्याज़ दर मिल रहा लोनजानिए पूरी डिटेल

Also Read: Credit Card : कर्ज का घर है क्रेडिट कार्ड का न्यूनतम देय भुगतानविवरण से समझें

Also Read: Business Idea: एक ऐसा पेड़ जो आपको बना देगा करोड़पतिजानें क्या खास बात है इस पेड़ में ?

Also Read: Rare Coin: ब्रिटिश काल में बनाए गए ये सिक्के आज बिक रहे हैं लाखों में, जानिए पूरी डिटेल

Also Read: आज से शुरू करें ब्लैक गोल्डका कारोबार, कम समय में शुरू होगी अंधाधुंध कमाई

Also Read: Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में फिर हुई बढ़ोतरी, जानिए आज क्या है ताज़ा भाव

Also Read: आज क्रिप्टो बाजार में तेजी है, एथेरियम ट्रेंड कर रहा है

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts