Ayushman Card: केंद्र सरकार ने देश की जनता को लाभ पहुँचाने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई और लागू की हुई हैं, जिनका उद्देश्य शहरी क्षेत्रों से ग्रामीण इलाकों तक प्रत्येक जरूरतमंद और गरीब वर्ग के लोगों को इन योजनाओं का लाभ दिलाना है। इन्हीं में से एक ऐसी ही योजना है आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat) इस योजना में सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना 2011 के पात्र परिवार के सदस्यों का 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज का प्रावधान हैं।
आयुष्मान कार्ड के स्वास्थ्य लाभ
इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र परिवार सालाना 5 लाख रुपए तक का निशुल्क उपचार का सीधा लाभ पा सकता है । योजना में पंजीकृत (Registered) परिवार के सदस्यों को देशभर के किसी भी चिन्हित सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में फ्री इलाज की सुविधा प्राप्त होगी। अस्पताल में भर्ती होने से 7 दिन पहले तक की जांचें, भर्ती के दौरान इलाज, भोजन और डिस्चार्ज (Discharge) होने के 10 दिन बाद तक का चेकअप एंव दवाईयां फ्री उपलब्ध कराई जाती हैं। योजना में 23 प्रकार की चिकित्सा विशेषताओं के तहत कुल 1350 पैकेज पेश किए गए हैं, जो इस जनकल्याणकारी योजना के तहत उपलब्ध कराए जाएंगे। सामान्य सर्जरी के तहत कुल 253 पैकेज पेश किए गए हैं, जबकि 161 पैकेज यूरोलॉजी (Urology) के तहत पेश किए गए। योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में कोरोना, मलेरिया, डायलिसिस, निसंतानता, कैंसर, गुर्दा रोग, हृदय रोग, डेंगू, चिकनगुनिया, मोतियाबिंद सहित अन्य चिन्हित बीमारियों का उपचार इस योजना के तहत निशुल्क किया जाता है।
आयुष्मान कार्ड के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
घर बैठे-बैठे आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर (Play Store) से PMJAY एप डाउनलोड करें। इसके बाद लॉगिंन पर क्लिक कर बैनीफिशरी (Beneficiary) दबाकर अपना मोबाइल नंबर डाले, जिसके बाद वैरीफाई करें। मोबाइल में आए OTP को लिखें और फिर स्क्रीन के नीचे लिखे कैप्चा को भी दर्ज करें। इसके बाद आगे मांगी गई जानकारियों को भरें। यदि आप इस योजना के लिए रजिस्टर नहीं है, तो इसका संदेश आपके स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगा। इसके बाद पहचान कार्ड में पंजीकृत आपके परिवार के सभी सदस्यों का नाम आ जाएगा।
इनमें जिस भी सदस्य का रजिस्ट्रेशन करना है, उन्हें नारंगी रंग में लिखा जाएगा। वहीं उसके सामने लिखे हुए डू E-KYC पर क्लिक करें। उसके बाद प्राधिकार (Authorisation) के लिए आधार OTP पर क्लिक करें और लाभार्थी के आधार कार्ड (Aadhar Card) में दर्ज मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी लिखें एवं OK कर दें। इसके बाद स्क्रीन पर एक प्रमाणीकरण (Certification) मैसेज दिखाई देगा, जिससे यह कंफर्म हो जाएगा कि आपने सफलतापूर्वक पंजीकरण कर लिया है।
यह भी पढ़ें- BUDGET 2024: आखिर क्यों 28 फरवरी की जगह 1 फरवरी को पेश किया जाने लगा यूनियन बजट? क्या है इसकी वजह