- विज्ञापन -
Home Business Business Ideas: पूरे साल चलता है ब्यूटी पार्लर का बिजनेस, जानिए कितने...

Business Ideas: पूरे साल चलता है ब्यूटी पार्लर का बिजनेस, जानिए कितने पैसों में शुरू करें यह काम?

Business Ideas 2023: शहरी क्षेत्र में अगर पति के अलावा आज पत्नी भी पैसा कमाने की चाहत रखती है और कई छोटे-मोटे बिजनेस की शुरूआत कर अच्छा खासा मुनाफा भी कमा रही है। ऐसा ही एक बिजनेस है ब्यूटी पार्लर (Beauty Parlour) का। आधुनिकता के जमाने में इंसान की प्रवृत्ति भी सामाज के अनुरूप बदलती जा रही है और आज हर स्त्री खुद को सुंदर दिखने की हर तौर-तरीके आजमाती है। ऐसे में वे ज्यादातर ब्यूटी पार्लर का उपयोग करती है। शादी ब्याह, पारिवारिक समारोह, या कोई खासा मौका हो जिसमें औरतें बिना ब्यूटी पार्लर जाए रह ही नहीं सकती। कोई भी मौसम हो महिलाएं सजना संवरना नहीं छोड़ती। अगर आपको भी ब्यूटी पार्लर से जुड़े काम अच्छे ढंग से आता है तो आप आसानी से इस बिजनेस की शुरूआत कर सकते हैं इसमें आपको कोई खास क्वालिफिकेशन की आवश्यकता नहीं होती।

जानिए कितने पैसे होंगे खर्च

- विज्ञापन -

ब्यूटी पार्लर का बिजनेस (Beauty Parlour Business) शुरू करने के लिए आपको कम से 1 लाख या 70 हज़ार रूपए खर्च करने होंगे। जिसके लिए आपको दुकान को डेकोरेशन करने के लिए कुछ बेहतरीन प्रोडक्ट और आवश्यक चीज़ों को रखना होगा। यदि आपका यह बिजनेस अच्छे से चलने लगता है तो आपको पैसे देने ₹2500 से लेकर ₹3000 तक की कमाई हो सकती हैं।

ब्यूटी पार्लर के लिए कुछ जरूरी सामान

  • यूरो स्टूल
  • टॉवल वार्मर
  • इलेक्ट्रिक बेड
  • वैक्स हीटर
  • ब्यूटी पार्लर चेयर
  • हेयर प्रेसिंग आयरन और कर्लिंग टोंग
  • मसाज करने की कुर्सी
  • वाटर फाउंटेन
  • हेयर ड्रायर
  • ड्रेसिंग टेबल रेफ्रीजिरेटर
  • स्किन एनालाइजर,
  • स्किन टेस्टर इत्यादि
  • फेस एंड हेयर स्टीमर
  • पेडीक्योर स्टूल
- विज्ञापन -
Exit mobile version