- विज्ञापन -
Home Business Elon Musk को पछाड़ Bernard Arnault बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स,...

Elon Musk को पछाड़ Bernard Arnault बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स, अंबानी और अडानी टॉप-10 से हुए बाहर

फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट के अनुसार रविवार को फ्रांसीसी बिजनेस टाइकून बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) और उनके परिवार की संपत्ति 207.6 बिलियन डॉलर रही, जबकि मस्क (Elon Musk) की संपत्ति 204.7 बिलियन डॉलर दर्ज की गई । जिसके हिसाब से फोर्ब्स (Forbes) की सूची में वैश्विक लग्जरी सामान ब्रांड एलवीएमएच लुई विटॉन (louis Vuitton) के संस्थापक, अध्यक्ष और सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति के रूप में एलोन मस्क से आगे निकल गए हैं।

अरनॉल्ट की संपत्ति में 23.6 बिलियन डॉलर की वृद्धी

- विज्ञापन -

फोर्ब्स के अनुसार बर्नार्ड अरनॉल्ट की संपत्ति में शुक्रवार के दिन 23.6 बिलियन डॉलर की वृद्धी के साथ 207.8 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई। जबकि दूसरी ओर एलन मस्क की संपत्ति में लगभग 18 बिलियन की गिरावट दर्ज की गई जिसके बाद उनकी कुल संपत्ति 204.5 बिलियन डॉलर रही गई।

ब्लूमबर्ग के अनुसार एलन मस्क अभी भी टॉप पर काबिज

वहीं दूसरी ओर ब्लूमबर्ग (Bloomberg) की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर के अमीरों की सूची में टेस्ला (Tesla), स्पेस-एक्स (Space-X) और एक्स (X) के मालिक एलन मस्क 199 बिलियन डॉलर के साथ पहले नंबर पर काबिज हैं। वहीं उनके 184 बिलियन डॉलर के साथ जेफ बेजोस (Jeff Bezos) और 183 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ बर्नार्ड अरनॉल्ट बने हुए हैं।

टॉप-10 से बाहर दोनों भारतीय दिग्गज

इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के अध्यक्ष मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani शीर्ष 10 के बाहर सबसे अमीर व्यक्ति हैं और सबसे अमीर एशियाई भी हैं, उनकी कुल संपत्ति 104.4 बिलियन डॉलर है। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) 16वें स्थान पर हैं। 75.7 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे सबसे अमीर एशियाई हैं।

ये भी पढ़ें-  पेट्रोल और डीजल महंगा हुआ या सस्ता, जाने अपने शहर में क्या हैं एक लीटर तेल के भाव

- विज्ञापन -
Exit mobile version