spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Budget 2024 में Ayushman Bharat Yojana को लेकर बड़ा अपडेट, अब इन लोगों को भी मिलेगा ₹5 लाख का फ्री इलाज!

Interim Budget 2024 : एक फरवरी 2024 को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश हो चुका है। 2024 के अंतरिम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और ASHA कार्यकर्ताओं को बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल अब आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के दायरे को बढ़ा दिया गया है।

वित्त मंत्री की घोषणा के बाद अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और ASHA कार्यकर्ता भी इस स्कीम का लाभ उठा सकेंगे। इस योजना के तहत वे भी अपना और अपने परिवार का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मिलता है।

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) सरकार की एक अहम योजना है। इसे यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज के ल‍िए नेशनल हेल्‍थ पॉल‍िसी-2017 के तहत 23 सितंबर, 2018 को लॉन्च किया गया था।

30 करोड़ से ज्यादा पहुंचेगा लाभार्थियों का आंकड़ा

ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थ‍िक रूप से प‍िछड़े पर‍िवारों के ल‍िए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) 16 से 59 साल की उम्र वालों के ल‍िए शुरू की गई थी। इसके तहत योजना के लाभार्थी 5.68 करोड़ से ज्‍यादा अस्पतालों में अपना इलाज करा सकते हैं।

अब तक इस योजना के तहत 25.21 करोड़ से ज्‍यादा आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। आने वाले समय में यह संख्या 30 करोड़ को से ज्‍यादा होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : LPG Cylinder Price Hike : बजट के दिन बड़ा झटका! महंगाई की जद में एलपीजी सिलेंडर, ये हैं नई कीमतें

सर्वाइकल कैंसर के लिए टीकाकरण होगा शुरू

बजट सत्र (Budget 2024) के दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश में मेडिकल कॉलेजों की सर्विस को भी बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा टीकाकरण को लेकर भी कई ऐलान किए गए। वित्त मंत्री (Ayushman Bharat Yojana) ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर को रोकने के लिए अब सरकार द्वारा टीकाकरण लाया जाएगा।

आपको बता दें लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर का टीका (cervical cancer vaccination) मुफ्त में लगाया जाएगा। वहीं, सभी आंगनवाड़ी केंद्रों के विकास के लिए भी सरकार द्वारा कदम उठाया जाएगा।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts