spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Boney Kapoor की कंपनी बनाएगी Noida में नई Film City, अक्षय कुमार हुए दौड़ से बाहर

Film City: उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी का सपना जल्द ही हकीकत में बदलने वाला है। ग्रेटर नोएडा के जेवर में बनने वाली फिल्म सिटी को लेकर आखिरी मुहर लग गई है। फ़िल्म निर्माता-निर्देशक बोनी कपूर व भूटानी ग्रुप साथ मिलकर फिल्म सिटी बनाएंगे। इस परियोजना के लिए फाइनेंशियल बिड खोली गई, जिसमें बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप के ज्वाइंट वेंचर बेव्यू प्रोजेक्ट्स LLP ने सबसे अधिक बिड देकर प्रोजेक्ट हासिल कर लिया। कंपनी की तरह से 18 फ़ीसदी ग्रॉस रेवेन्यू शेयर के साथ बोली लगाई थी। टेक्निकल रूप से सक्षम पाई गई संस्था अधिकतम ग्रॉस रेवेन्यू शेयर प्राधिकरण को देगी, उसका चयन बिडर के रूप में किए जाने का प्रावधान था। बता दें अभिनेता अक्षय कुमार भी इस प्रोजेक्ट के लिए रेस में शामिल थे।

रेवेन्यू शेयर पर्सेंटेज के बेस पर लगी बोली

वित्तीय बिड में कंपनियों द्वारा ग्रॉस रेवेन्यू शेयर के आधार पर बोली लगाई गई। बेव्यू प्रोजेक्ट्स LLP की ओर से 18 पर्सेंटेज की सफल बोली लगी। वहीं 4 लायंस फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने 15.12%, सुपरसोनिक टेक्नोबिल्ड प्रा. लिमिटेड ने 10.80% और सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्रा. लि. ने 5.27 प्रतिशत पर बोली लगाई। यीडा के सीईओ के अनुसार रेवेन्यू शेयर के तहत फिल्म सिटी का निर्माण करने के बाद कंपनी को जो भी आय अर्जित होगी, उसका 18 फीसदी प्राधिकरण को देगी। प्राधिकरण उसे लैंड के अलावा इन्फ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराएगी।

प्रथम चरण में 230 एकड़ जमीन पर होगा फिल्म सिटी का निर्माण

यमुना सिटी इन्वेस्ट में पूरे यूपी में वन पर पहुंच गया है। इसी वजह से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अलावा देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी भी यही बनने जा रही है। इसको लेकर सभी तैयारियां तेजी से चल रही हैं। सीएम योगी ने फिल्म सिटी परियोजना को आगामी 6 माह में जमीन पर उतारने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल, यमुना सिटी के सेक्टर-21 में फिल्म सिटी का निर्माण प्रस्तावित है। यह फिल्म सिटी 1 हजार एकड़ भूमि पर बनाई जाएगी। प्रथम स्टेज में 230 एकड़ जमीन पर फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: UPI TRANSACTION करने पर 7,500 तक का CASHBACK, ये बैंक लाई जबरदस्त ऑफर, अभी उठाएं फायदा!

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts