Budget 2024 : गरीबों और मध्यम वर्ग के बिजली बिल के बोझ को कम करने के लिए पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (How to apply for Pradhan Mantri Suryoday Yojana?) लॉन्च की। इस योजना से एक करोड़ परिवारों को बिजली बिल से बड़ी राहत मिली है। गुरुवार को बजट सत्र में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharman) ने कहा कि इस योजना से एक करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिल सकेगी जिससे उन्हें सालाना 18,000 रुपये तक की बचत होगी।
हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली
अंतरिम बजट (Budget 2024) पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि छतों पर सोलर पैनल लगाने से एक करोड़ परिवार हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली ले सकते हैं। बता दें कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने के लक्ष्य के साथ ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ की शुरूआत की थी।
सालाना 18,000 रुपये की बचत
वित्त मंत्री ने कहा कि सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करके और बची हुई बिजली वितरण कंपनियों को बेचने से परिवारों को सालाना 15 हजार से 18 हजार रुपये तक की बचत होगी।
ईवी चार्जिंग भी होगी संभव
बता दें कि इस योजना से इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग भी की जा सकेगी। इसके अलावा सौर इकाइयों की आपूर्ति एवं स्थापना के लिए बड़ी संख्या में विक्रेताओं के लिए एंटरप्रेन्योरशिप के अवसर और तकनीकी कौशल वाले युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
2070 तक ‘नेट-जीरो’ उत्सर्जन
वहीं वित्त मंत्री ने वर्ष 2070 तक ‘नेट-जीरो’ उत्सर्जन के लिए भारत की प्रतिबद्धता का जिक्र करते हुए कहा कि एक गीगावाट की शुरुआती क्षमता के लिए अपतटीय पवन ऊर्जा क्षमता के दोहन के लिए व्यवहार्यता अंतर निधि मुहैया कराई जाएगी।
इस योजना की मदद से 40 गीगावॉट रूफटॉप सोलर क्षमता के लक्ष्य तक पहुंचने की कोशिश है। इसका लक्ष्य आवासीय उपभोक्ताओं के लिए छतों पर सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित करना करना है। इसके जरिए ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता लाना है।