- विज्ञापन -
Home Business Budget 2024: छठा बजट पेश करने के साथ ही निर्मला सीतारमण बनाएंगी...

Budget 2024: छठा बजट पेश करने के साथ ही निर्मला सीतारमण बनाएंगी नया रिकॉर्ड, पूर्व PM मोरारजी देसाई की करेंगी बराबरी, जानिए पूरी डिटेल

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को लगातार छठा बजट पेश करने जा रही हैं। इसके साथ ही वह देश की दूसरी वित्त मंत्री भी होंगी जो कार्यकाल में लगातार 5 पूर्ण बजट और एक अंतरिम बजट पेश करेंगी। हालांकि यह उपलब्धि अब तक केवल पूर्व PM मोरारजी देसाई (Moraji Desai) के नाम है।

पूर्व PM मोरारजी देसाई के नाम दर्ज है रिकॉर्ड

- विज्ञापन -

इसके साथ ही निर्मला सीतारमण पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री हैं, जो जुलाई 2019 से 5 पूर्ण बजट पेश कर चुकी हैं और अगले सप्ताह अंतरिम बजट पेश करेंगी। पूर्व PM मोरारजी देसाई (Moraji Desai) ने अपने कार्यकाल में सर्वाधिक 10 बार बजट पेश किए थे। यह किसी भी वित्त मंत्री द्वारा पेश सर्वाधिक बजट है। लेकिन, मोरारजी देसाई ने अंतरिम बजट समेत लगातार 6 बार बजट पेश किए थे।

दिग्गजों को देंगी पछाड़

वित्त मंत्री के रूप में देसाई ने 1959-1964 के बीच 5 सालाना बजट और एक अंतरिम बजट पेश किया था। वहीं, सीतारमण 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करने के साथ ही मनमोहन सिंह (Manmohan Singh), अरुण जेटली (Arun Jaitley), पी चिदंबरम और यशवंत सिन्हा जैसे पूर्व वित्त मंत्रियों के रिकॉर्ड को भी पछाड़ देंगी।

बता दें कि इन नेताओं लगातार पांच बार बजट पेश किए थे। 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2024-25 का पेश होने वाला अंतरिम बजट लेखानुदान होगा। यह सरकार को अप्रैल-मई के आम चुनावों के बाद नई सरकार आने तक कुछ निश्चित क्षेत्रों में खर्च करने का अधिकार प्रदान करेगा।

यह भी पढ़ें- FLIPKART के को-फाउंडर बिन्नी बंसल ने बोर्ड से दिया इस्तीफा, जानें क्या हैं कारण

- विज्ञापन -
Exit mobile version