- विज्ञापन -
Home Business Business Idea: इस बिजनेस को शुरू करने पर होगी बंपर कमाई, मुनाफा इतना...

Business Idea: इस बिजनेस को शुरू करने पर होगी बंपर कमाई, मुनाफा इतना कि गिनते-गिनते थक जाओगे नोट

- विज्ञापन -

Business Idea: आजकल बहुत से लोग ऐसे है जो किसी नौकरी करना पसंद नहीं करते और खुद का बिजनेस स्टार्ट करने की सोचते है। लेकिन उन्हें आइडिया ही नहीं होता कि क्या बिजनेस करें और कौन से बिजनेस में ज्यादा मुनाफा होता है। अगर भी अपना बिजनेस स्टार्ट करना चाहते है तो आज आपको ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताते है, जिनसे आप महीने में लाखों रुपये  कमा सकते हो। इस बिजनेस का नाम टोफू (Tofu) यानी सोया पनीर (Soya Paneer) का प्‍लांट है। इस बिजनेस में आप सोया पनीर बनाने की मशीन लगा सकते है और सोयाबीन से पनीर बनाकर हर महीने लाखों रुपये कमा सकते है। 

इस बिजनेस को आप गाँव या शहर में कहीं भी शुरू कर सकते हैं और बहुत ही कम पैसे के इन्वेस्टमेंट से आप इस बिजनेस को करोड़ों में बदल सकते हैं। अगर आप कम पैसे में ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो ये बिजनेस बिलकुल फायदा का साबित है।
 

ज्यादा पैसा इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं

खाने-पीने की चीजों में सबसे ज्यादा कमाई होती है क्योंकि ये हर वर्ग का इंसान की जरूरत होती है। खाने पीने की चीजों के प्रोडक्ट बनाकर आप बढ़िया कमाई कर सकते है। ऐसा ही एक बिजनेस है टोफू का बिजनेस जिसके बारे में आज हम बात कर रहे है। ये एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको बहुत ज्यादा पैसा इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नाम से किसी अच्छे ब्रांड को स्थापित  करना होगा।   
 
बिजनेस कितने पैसों में शुरू होगा?

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास 3 से 4 लाख रूपये होने चाहिए। इसके बाद आपको टोफू (सोया पनीर) बनाने के लिए कुछ चीजों की जरूरत भी होगी जैसे – बॉयलर, जार ,सेपरेटर , छोटा फ्रीजर की जरूरत होगी। ये सभी सामान आपको कम से कम 2 लाख रुपये में मिल जायेगे। इसके आपको सोयाबीन की जरूरत होगी, जिससे आपको पनीर बनाना है। सोयाबीन के लिए आप 1 लाख रुपये इन्वेस्ट कर सकते है। आपको सोया पनीर बनाने के लिए इसके कुछ एक्सपर्ट की जरूरत भी होगी। इसके आलावा आप सोया दूध भी बना सकते है, आजकल सोया दूध की भी मार्किट  में बहुत डिमांड है, गाय भैंस के दूध की आजकल पूर्ति नहीं हो पाती। ऐसे में सोया दूध और पनीर की काफी डिमांड है। सोया दूध को सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जाता, लेकिन मरीजों के लिए ये बहुत ही फायदे मंद होता है।

सोया पनीर बनाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है इसके लिए सबसे पहले आपको सोयाबीन को भिगोकर रखना होगा। उसके बाद सोयाबीन को को पीसकर  1:7 के अनुपात में उबालना होगा। बॉयलर और ग्राइंडर में 1 घंटे की प्रक्रिया से आप 4-5 लीटर का दूध प्राप्त कर सकते है। इसके बाद सेपरेटर में इस दूध को  डालना होगा, जहाँ दूध दही जैसा हो जायेगा। जिसके बाद उससे बचा हुआ पानी निकल जाता है। लगभग एक घंटे के बाद आपका सोया पनीर तैयार हो जाता है। अगर आप हर रोज 30 से 35 किलोग्राम सोया पनीर बनाते है तो आपको एक महीने में एक लाख रूपये की आमदनी हो सकती है। 

आपको बता दें टोफू बनाने के बाद इससे खली बचती है तो बची हुई खली से आप बिस्किट भी बना सकते है। ये खली प्रोटीन का बहुत बड़ा सोर्स मानी जाती है।

बिज़नेस से पैसा कमा कर बने अमीर पढ़े जरूरी टिप्स   👇 👇 

Also Read: स्वानिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर बनेंगे आत्मनिर्भरऐसे करें आवेदन

Also Read: Kisan Credit Card: किसानों के लिए खुशखबरीअब कम ब्याज़ दर मिल रहा लोनजानिए पूरी डिटेल

Also Read: Credit Card : कर्ज का घर है क्रेडिट कार्ड का न्यूनतम देय भुगतानविवरण से समझें

Also Read: Business Idea: एक ऐसा पेड़ जो आपको बना देगा करोड़पतिजानें क्या खास बात है इस पेड़ में ?

- विज्ञापन -
Exit mobile version