- विज्ञापन -
Home Business Business Idea: भारतीय रेलवे के साथ ये बिजनेस शुरू कर हर महीने...

Business Idea: भारतीय रेलवे के साथ ये बिजनेस शुरू कर हर महीने कमाएं मोटा पैसा, जानें क्या है बिजनेस

- विज्ञापन -

Shop at Railway Station: ज्यादा पैसा कमाने के लिए लोग आज के समय में अपने बिजनेस को प्राथमिकता देते हैं। कुछ लोग नौकरी के साथ साइड में अपना बिजनेस करते हैं, तो कुछ नौकरी छोड़ अपना बिजनेस शुरू करते हैं। अगर आप भी अपना कोई बिजनेस करने की सोच रहे हैं, तो आज हम आपको बिजनेस का ऐसा आइडिया (Business Idea) बताते हैं, जिससे आप बढ़िया पैसा कमा सकते हैं। जिस बिजनेस आइडिया की हम बात कर रहे हैं, वह रेलवे के साथ बिजनेस है। हम आपको बताते हैं कि आप रेलवे के साथ कैसे बिजनेस शुरू कर सकते हैं। 

 
 
कैसे शुरू करें बिजनेस 

रेलवे के साथ बिजनेस शुरू करने में आप रेलवे स्टेशन पर शॉप खोल सकते हैं, जिसके लिए सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट (IRCTC) पर जाना होगा। यहां आप की तरह की शॉप खोलना चाहते हैं, उसके लिए आपको अपनी पात्रता चेक करनी होगी। इसके बाद आप टेंडर प्रक्रिया (Tender) के तहत अपनी दुकान खोल सकते हैं।  

 
 
रेलवे स्टेशन पर कैसी शॉप खोलें   

अगर आप भी रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर कोई शॉप करना चाहते हैं तो आपको बताते हैं, कि स्टेशन पर किस तरह की शॉप कर सकते हैं, तो आप  बुक स्टॉल (Book Stall), टी स्टॉल (Tea Stall), फूड स्टॉल (Food Stall), न्यूज पेपर स्टॉल आदि। इन शॉप के लिए आपको रेलवे को शुल्क भी देना होता है, जो 40 हजार रुपये से लेकर 3 लाख रुपये के बीच हो सकती है। वहीं, रेलवे को शॉप के लिए ये शुल्क दुकान की साइज और जगह के अनुसार निर्धारित होता है। 

 
 
किन डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरत  

अगर आप भी रेलवे स्टेशन पर शॉप खोलने की सोच रहे हैं, तो आपको कुछ डॉक्युमेंट्स की जरूरत होगी, जैसे – आधार कार्ड (Aadhaar Card), पैन कार्ड (PAN Card), पासपोर्ट (Passport), वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card), बैंक डिटेल्स (Bank Details) आदि। 

 
 
 
रेलवे टेंडर के लिए कैसे करें अप्लाई 

रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर शॉप करने के लिए सबसे पहले रेलवे टेंडर (Railway Tendar) के लिए अप्लाई करना होगा। इसके लिए आपको सबसे पहले चेक कर लें कि रेलवे स्टेशन के लिए रेलवे ने टेंडर निकला भी है या नहीं। टेंडर के बारे में आप रेलवे की वेबसाइट आईआरसीटीसी पर जाकर चेक कर सकते हैं। रेलवे ने अगर टेंडर निकाला है, तो आपको एक फॉर्म रेलवे के जोनल ऑफिस या डीआरएस ऑफिस में जाकर जमा करना होगा। इसके बाद आपके द्वारा फॉर्म में दी गयी जानकारी को रेलवे वेरिफाई करने के बाद ही टेंडर आपको देगा। इस प्रक्रिया के बाद रेलवे स्टेशन पर अपना शॉप कर बिजनेस कर सकते हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version