How To Do Business: आज के महंगाई के दौर में हर कोई ज्यादा पैसा कमाना चाहता है और उसके लिए कुछ लोग नौकरी के साथ साइड में अपना बिजनेस (Business) शुरू करते हैं। अगर आप भी कोई ऐसा बिजनेस आइडिया ढूंढ रहे हैं, जिससे बहुत सारा पैसा कमाया जा सकें, तो हम आपको एक आइडिया बताते हैं, जिससे आप मोटी रकम कमा सकते हैं।
क्या है बिजनेस आइडिया
हम जिस बिजनेस आइडिया के बारे में आपको बता रहे हैं, उसका नाम है लाल भिंडी (Red Okra) की खेती। ये फसल बहुत कम समय में तैयार हो जाती है और इसे तैयार मोटा पैसा कमा रहे हैं। वैज्ञानिकों का भी मानना है कि लाल भिंडी सेहत के लिए हरी भिंडी की तुलना ज्यादा फायदेमंद होती है। इसके अलावा बाजार में लाल भिंडी की कीमत हरी भिंडी से ज्यादा है।
मात्र 40 दिन में हो जाती है फसल तैयार
कम लागत के साथ ही लान भिंडी (Red Okra) की फसल मात्र 40 दिन में तैयार हो जाती है, जिसकी बाजार में बहुत ज्यादा कीमत है और इसी कारण इनकी बाजार में बिक्री से मोटा पैसा कमाया जा सकता है। लाल भिंडी को काशी की लालिमा भी कहा जाता है और भारत में इसकी खेती यूपी, एमपी, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा और दिल्ली आदि में की जाती है। इसके अलावा भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान में इस लाल भिंडी को तैयार किया किया जाता है। हालांकि बाजार में भी अब इसके बीज आसानी से मिल जाते हैं।
इस मौसम में होती है इसकी खेती
एक साल में दो बार लाल भिंडी की खेती की जाती है, जिसमें पहला मौसम फरवरी-मार्च और दूसरा जून-जुलाई का होता है। लाल भिंडी की खेती के लिए बलुई दोमट मिट्टी सबसे ज्यादा उपयोगी होती है। आपको बता दें, लाल भिंडी में एंथोसाइज नामक एक तत्व होता है, जो शरीर के लिए बहुत लाभकारी होता है और इसमें फाइबर और आयरन की भी प्रचुर मात्रा पायी जाती है।