spot_img
Saturday, October 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Business Idea: छोटा से इन्वेस्ट कर शुरू करें ये शानदार बिजनेस, हर माह जेब में आएंगे 50 से 60 हज़ार रुपये

Business Idea: क्या आप भी अपना कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है लेकिन समझ नहीं आता क्या करे तो आज हम आपको बिजनेस का एक ऐसा आइडिया बताते है जिसमे आप बहुत ही कम इन्वेस्ट करके हर महीने आसानी से 50 हजार रूपये तक कमा सकते है। ये एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको बहुत सारा पैसा लगाने की जरूरत नहीं होगी और आपकी कमाई भी शानदार हो सकती है। लेकिन इस बिजनेस के लिए आपको ड्राइविंग आनी चाहिए। अगर आपको ड्राइविंग आती और ड्राइविंग में दिलचस्पी भी है तो ये आपके लिए सुनहरा अवसर है। ये बिजनेस शुरू करने के आपको सबसे पहले एक सेकेंड हैंड कार खरीदकर उसे किराए पर देनी होगी और इस कार से फिर आप मोटी कमाई कर सकते हैं। इस छोटे से बिजनेस को आप OLA के साथ शुरू कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस बिजनेस के द्वारा 50,000 रुपये तक आसानी से कमाए जा सकते हैं। 
 
कैसे शुरू करें बिजनेस ?

आपको बता दें कि ओला अपने प्लेटफॉर्म पर फ्लीट अटैच करने के साथ ही ओला कई कारों को एक साथ जोड़ने का मौका दे रही है। इस प्लेटफार्म पर आप 2-3 कार के अलावा कई सारी कार जोड़कर बिजनेस कर सकते हैं। आप कार की संख्या को अपनी मर्जी से बढ़ा सकते हैं,ओला की ओर से  इसकी कोई लिमिट नहीं है। अगर आपके पास एक से ज्यादा कार है तो आप अपनी सभी कारों ओला से जोड़ सकते है। आप जितनी कार को जोड़ेगे उतनी ही कमाई भी बढ़ेगी। जो लोग अपना बिजनेस शुरू करना चाहते है ओला उन्हें अब पैसे कमाने का मौका दे रही है। वहीं, आप एक ही एप्लीकेशन से अपनी हर टैक्सी से होने वाली अर्निंग और परफॉर्मेंस की जानकारी ले सकते हैं। इसकी सारी जानकारी ओला  ने अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध कराती है। इसके लिए आपको ओला की वेबसाइट https://partners.olacabs.com/attach पर विजिट करना होगा।

बिजनेस शुरू करने के लिए किन डाॅक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

ओला के साथ बिजनेस करने के लिए आपको PAN Card, कैंसल किया हुआ एक चेक, आधार कार्ड, घर का पता आदि डाॅक्यूमेंट्स चाहिए होंगे। इसके अलावा कार के डॉक्यूमेंट्स, जैसे की व्हीकल RC, व्हीकल परमिट, कार का इंश्योरेंस  की भी जरूरत पड़ेगी। वहीं ड्राइवर के लिए जो जरूरी डॉक्यूमेंट्स होते है जैसे  DL, आधार कार्ड, और घर का पता भी होना जरूरी है। ओला अपने इस ड्राइवर पार्टनर्स बनाने का प्रोग्राम बहुत पहले से चला रही है। अगर आपकी कोई  कार ओला से जुड़ी हुई है ,तो उसके  सभी खर्च काटने के बाद 40,000 से 45,000 रुपये की हर महीने बच सकते है। ऐसे में आप जितनी कार ओला से जोड़ेगे ,आपकी कमाई भी उतनी ही अधिक होंगी, इसी हिसाब से सारा पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा। 

अगर आप भी ओला के साथ बिजनेस करना चाहते है तो सबसे पहले अपने नजदीकी ओला  ऑफिस पर विजिट करना होगा। उसके बाद आपको वहां सारे डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे। डाक्यूमेंट्स  वेरिफाइड होने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। इस प्रॉसेस में 8 से 10 दिन लगेंगे, जिसके बाद आपकी फ्लीट ओला  के साथ चलनी शुरू हो जाएगी। 

सारी प्रक्रिया के बाद आपको ओला एक App उपलब्ध कराएगी, जिसके द्वारा  आप अपनी सभी कारों और ड्राइवर्स की ट्रैकिंग कर पाएंगे। आपको हर समय  कार की बुकिंग और उससे होने वाली अर्निंग की भी डिटेल्स मिलती रहेगी। आपकी फ्लीट  के हर ड्राइवर के लिए ट्रेनिंग भी ओला ही देगी, जिससे उन्हें हर जरूरी बात की जानकारी मिल जाएगी । हर महीने जितना  रेवेन्यू होगा, वो आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts