- विज्ञापन -
Home Business Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ‘केले से पाउडर’ बनाने का बिजनेस, महीने में...

Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ‘केले से पाउडर’ बनाने का बिजनेस, महीने में कमाए लाखों रुपये

- विज्ञापन -

Banana powder business: अगर आप भी नौकरी करके थक गए है और अपना कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है तो हम आपको बिजनेस का एक ऐसा आइडिया बता रहे है जिसमें लागत तो बहुत कम आती है लेकिन आमदनी लाखों रुपये में होगी। आज हम जिस बिजनेस आइडिया के बारे में बता रहे है वो है ‘केले से पाउडर’ (Banana powder business) बनाना। 

केले से पाउडर बनाना 
केले से पाउडर (Banana powder business) बनाने में लागत तो बहुत कम आती है लेकिन आमदनी बहुत ज्यादा होती  है। आप केवल 10,000 से 15,000 रुपये की लागत में इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको मशीन की आवश्यकता होगी जो केले को सुखायेगी। इसके बाद दूसरी मशीन में आप केले का पाउडर बना सकते है। ये मशीन आपको बाजार में ऑफलाइन और ऑनलाइन मिल जाएगी। 

कैसे करें बिजनेस शुरू ?

केले से पाउडर बनाने के लिए सबसे पहले आपको कच्चे केले की जरूरत होगी।
केलों को साफ करना होगा और छीलकर सीट्रिक एसिड के घोल में तुरंत डालकर 5 मिनट के लिए छोड़ देने चाहिए।
इस घोल से निकलने के बाद आपको केले के छोटे छोटे टुकड़े करने होंगे।
जिसके बाद  केले के टुकड़ों को हॉट एयर अवन में डालकर  60 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर 24 घंटे के लिए छोड़ दें।
इसमें केले के टुकड़ें पूरी तरह से सूख जायेंगे।
सूखने के बाद इन केले के टुकड़ों को मिक्सी में डालकर पीस ले और बारीक़ पाउडर बना ले। 

कितनी होगी आमदनी 
इस बिजनेस में 10-15 हजार रुपये की लागत में हर महीने आपकी कमाई लाखों रुपये में होगी। केले से बने पाउडर की एक किलो की कीमत 800 से 1000 रुपये के बीच होती है। अगरव आप हर दिन पांच किलो केले के पाउडर को तैयार कर लें तो आपकी हर दिन की कमाई 3500 रुपये से 4500 रुपये तक हो सकती है। 

क्या है केले के पाउडर का उपयोग 
केले का पाउडर स्वास्थ्य के लिए बहुत उच्च माना जाता है ,इस पाउडर से ब्लड प्रेशर को कंट्रोल किया जा सकता है। इसके अलावा ये पाचन शक्ति के लिए भी बहुत लाभकारी है। केले के पाउडर को स्किन पर लगाने के भी बहुत सारे लाभ होते है। बहुत सारे गुण होने के कारण ही केले के पाउडर की मांग रहती है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version