spot_img
Wednesday, February 5, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Business Ideas: नौकरी करना नहीं पसंद तो शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी 50 हजार की कमाई

Business Ideas: अगर आप भी प्राइवेट नौकरी से तंग आ गए हैं और खुद का कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बता रहे हैं जिससे आप हर महीने 50 हजार रुपये से अधिक कमा सकते हैं। अगर आपके पास कोई सेकंड हैंड कार (second hand car) है तो आप उसे किराये पर देकर ये बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इससे आप ट्रैवल सेक्टर (travel sector) में बिजनेस कर सकते हैं जिससे आपको बढ़िया आमदनी होगी। 

ओला के साथ भी कर सकते है बिजनेस 
अगर आप भी ट्रैवल का बिजनेस करना चाहते है और आपके पास भी कोई सेकंड हैंड कार (second hand car) है तो आप इस बिजनेस को ओला के साथ भी कर कस्ते है। इस बिजनेस में आपको महीनें में 40 से 45 हजार रुपये की आमदनी आसानी से हो जाएगी। इसके अलावा आप ओला के साथ बिजनेस कर ट्रैवल एंंटरप्रेन्योर बन सकते हैं। 

क्या है प्रक्रिया?
ओला के साथ आप अपनी कार को जोड़कर बिजनेस कर सकते है। आपको बता दें ओला अपने प्लेटफॉर्म पर फ्लीट अटैच करने के लिए आपकी कार को जोड़ने का मौका दे रहा है। ओला के साथ आप एक बार में एक से ज्यादा भी कार को जोड़ सकते है और इसके साथ ही ये संख्या 4 ये 5 भी हो सकती है। ओला के साथ ट्रैवल बिजनेस करने के लिए आप कितनी भी गाड़ियां जोड़ सकते है इसकी कोई लिमिट नहीं है। आपकी जितनी कार ओला से जुड़ेगी आपकी आमदनी भी उतनी ही अच्छी होगी। 

कंपनी ने बढ़ाई ये सुविधा-
ओला कंपनी अपने साथ बिजनेस करने वालो के लिए एक ऐप की सुविधा भी दे रही है। इस ऐप से आपको अपनी हर गाड़ी से होने वाली आमदनी का पता चल जायेगा। इसके अलावा ये सारी जानकारी ओला अपनी वेबसाइट https://partners.olacabs.com/attach पर भी देती है। बिजनेस शुरू करने के लिए डाक्यूमेंट्स ओला के साथ बिजनेस शुरू करने के लिए आपको पैन कार्ड, कैंसल किया हुआ एक चेक या पासबुक, आधार कार्ड, घर का पता आदि की जरूरत होगी। इसके साथ ही कार के जरूरी डाक्यूमेंट्स व्हीकल आरसी, व्हीकल परमिट, कार का इंश्‍योरेंस और ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, घर का पता, वेरिफिकेशन भी होना आवश्यक है

एक कार से होगी 40 45 हजार की आमदनी 
ओला ने अपने साथ पार्टनरशिप बिजनेस बहुत सालों से चलाया हुआ है। अभी फ़िलहाल जो ओला के साथ काम कर रहे है उनके सारे खर्च निकलकर हर महीनें की आमदनी 40 से 45 हजार रुपये है। ऐसे ही ओला के साथ जितनी कार बिजनेस कर रही होगी उन सभी की हर महीनें  की 40 से 45 हजार रुपये होगी। 

क्या होगी प्रक्रिया?
ओला के साथ बिजनेस करने के लिए सबसे पहले आपको ओला के नजदीकी ऑफिस में जाना होगा। जहां आपको ओला की टीम से जानकारी शेयर करनी होगी कि आप ओला के साथ एक या मल्टीपल कार का बिजनेस करना चाहते है। इसके बाद ओला की टीम आपसे कमर्शियल लाइसेंस सहित सभी डॉक्यूमेंट्स की मांग करेगी।  सारे डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद आपका रजिस्ट्रेशन शुरू  हो जाएगा और इस पूरी प्रक्रिया में कम से कम 8 से 10 दिनका समय लग सकता है। इस प्रक्रिया के बाद आपकी कार ओला फ्लीट पर चलनी शुरू हो जाएगी। 

ओला के साथ कार ड्राइवर कार के मालिक को ही चुनना होगा ,चाहे तो वह अपने आप ड्राइविंग कर सकता है या किराये पर ड्राइवर भी रख सकता है। आपको बता दें ,कार के ड्राइवर को सैलरी भी कार का मालिक ही देगा ना की ओला कंपनी। आप जितनी कार ओला फ्लीट पर चलाएंगे आपको उतने ही ड्राइवर रखने होंगे। 

1. आपकी कार ओला फ्लीट पर चलने के बाद ओला आपको एक ऐप एपलब्ध कराएगी, जिसके द्वारा आपको अपनी सभी कारों और ड्राइवर्स की ट्रैकिंग का पता चल जायेगा। 

2. इस ऐप के द्वारा आपको अपनी  कार की बुकिंग और उससे होने वाली आमदनी का भी पता चला जायेगा।  

3. ओला की फ्लीट पर चलने वाली  हर ड्राइवर को ओला ट्रेनिंग देगी, जिससे ड्राइवर को हर बात की पूरी जानकारी होगी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts