Business Ideas for Village: आजकल लोग बिजनेस शुरू करने से पहले एक अच्छे आइडिया को फाॅलो नहीं करते जिसके चलते आगे चलकर उन्हें घाटा उठाना पड़ता है। बढ़ती महंगाई कारण लोग नौकरी के अलावा अपना पार्ट बिजनेस भी शुरू कर रहे हैं और अगर बिजनेस चल जाए तो उन्हें नौकरी से चार गुना इनकम आसानी से हो जाती है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोग बिजनेस की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। अगर आप भी ग्रामीण क्षेत्र से हो और अपना कोई बिजनेस स्टार्ट करने की सोच रहे हो तो ग्रामीण क्षेत्र के हिसाब से हम आपको कुछ अच्छे बिजनेस आइडिया के बारे में बताते है जिनसे आप हर महीने अच्छी इनकम कमा सकते हैं।
1. ग्रोसरी की दुकान – अगर आप गांव में रहते है और कुछ बिजनेस स्टार्ट करना चाहते है तो आपके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन है कि आप ग्रोसरी की दुकान खोल सकते है। अक्सर कहा जाता है खाने-पीने चीजों के सामानों की बहुत ज्यादा मांग रहती है, तो ऐसे में ग्रोसरी की दुकान चल ही जाती है। आप अगर ये ग्रोसरी का बिजनेस शुरू करते है तो आपको लगभग 50 से 60 हजार की आमदनी हर महीने हो सकती है। इसमें आपको ज्यादा पैसा इन्वेस्ट करने की भी जरूरत नहीं है,आप मात्र 5000 रुपये में ये बिजनेस शुरू कर सकते हो।
2. कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट – आज कल लड़कियां और महिलाएं अपनी सुंदरता के लिए तरह तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करती है और जिसके लिए बहुत पैसा भी खर्च करती है। ऐसे में गांव की महिलाओं और लड़कियों को शहर जाना पड़ता है,जो कभी बहुत दूर भी हो जाता। अगर आप भी अपने गांव में कास्मेटिक प्रोडक्ट की दुकान शुरू करते है तो आप बहुत सार पैसा कमा सकते है। इस बिजनेस में पैसा बहुत है और आप भी हर महीने 40-50 हजार आराम से कम सकते हो।
3.साइकिलिंग और मोटर रिपेयरिंग सेंटर – वाहन आज के समय में सभी जरूरत है और बाइक , स्कूटर और कार मिल ही जाती है। कभी-कभी वाहन में खराबी आ जाती है और शहर दूर होने की वजह से काफी परेशानी उठानी पड़ती है। ऐसे में अगर आप रिपेयरिंग सेंटर खोलते है , कुछ लोगो की मुश्किलें आसान हो जाएगी और साथ ही आपको भी लाभ होगा। इससे भी आप बढ़िया कमाई कर सकते हो।
4. फोटोकॉपी और फोटोग्राफी – फोटोग्राफी का बिजनेस आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है। और इस बिजनेस को भी कम पैसा इन्वेस्ट कर के शुरू कर सकते हो। अक्सर फोटोग्राफी के लिए गांव में बहुत ही कम दुकाने देखने को मिलती है। आज का समय भले ही एंड्रॉइड फोन का हो , लेकिन अभी भी फोटोग्राफी की जरूरत कम नहीं हुई है। इससे भी अप्प हर महीनें बढ़िया पैसा कमा सकते हो।
6. थ्रेशर मशीन- हमारा देश कृषि प्रधान देश है , यहाँ की आबादी का लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा कृषि करता है। हमे जो भी खाने-पीने की चीज़े शहर में उपलब्ध वे सब किसानो के द्वार ही संभव है। खेती सबसे ज्यादा गाँवो में ही की जाती है। ऐसे में कृषि के ऐसे बहुत से काम है जो मशीनों के द्वारा होते है, जैसे : गेहूं, धान, बाजरा, सरसों को निकालने के लिए मशीनों की जरूरत पड़ती है। तो अगर आप के पास भी थ्रेशर मशीन है तो आप इससे भी बढ़िया मुनाफा कमा सकते है।
7. टेंट हाउस बिजनेस – आजकल शादी,बर्थडे पार्टी , एंगेजमेंट पार्टी , रिटायरमेंट पार्टी का बहुत चलन है, लोग इनको भी आज बहुत अच्छे से सेलिब्रेट करते है , जिसके लिए टेंट की जरूरत होती है। गाँवो में टेंट का खास बिजनेस कोई शुरू नहीं करता है ऐसे आप अगर ये बिजनेस स्टार्ट करे तो आपको 40 से 50 रुपये की आमदनी आसानी से हो जाएगी और इसमें ज्यादा पैसा भी इन्वेस्ट करने की भी जरूरत नहीं है। इसके लिए आपको कुछ सामन खरीदना होगा जैसे
कुर्सी , टेबल , पॉल , लाइट , परदे , क्रॉकरी का सामान आदि।