- विज्ञापन -
Home Business Business Ideas: ये स्टार्टअप शुरू कर आप भी छोड़ देंगे 50 हजार महीने...

Business Ideas: ये स्टार्टअप शुरू कर आप भी छोड़ देंगे 50 हजार महीने की नौकरी, जानिए क्या है बिजनेस?

- विज्ञापन -

Business Ideas: इस बिजनेस को आप एक रूपये खर्च किये बिना शुरू कर सकते है। इस बिजनेस को करने के बाद आप किसी की भी नौकरी करना पसंद नहीं करेंगे। आज हम आपको ऐसे स्टार्टअप के बारे में बता रहे है जिसमें आप 30 से 50 हजार रुपये महीने में आसानी से कमा सकते है। इस स्टार्टअप के लिए आपको किसी भी इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं होगी। 

भारत में लोगो के पास टेलेंट की तो कोई कमी नहीं है। लोगों के पास कोई डिग्री हो या ना हो लेकिन उनके पास कोई न कोई टेलेंट जरूर होता है। जिसकी वजह से आप अपना बिजनेस सक्सेस कर सकते है। इस स्टार्टअप का नाम है ‘Home Inspector’ इससे आप महीने में अच्छा पैसा कमा सकते है। 
 

क्या करना होगा?
इस स्टार्टअप के लिए आपको अपने आसपास के कॉलोनियों में कम से कम 300 घर क्लाइंट लिस्ट में रखने होंगे। ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपने काम-काज में पूरा दिन बिजी रहते हैं और अपने घर की देखभाल के लिए उन्हें टाइम नहीं मिल पाता है। इसके लिए बहुत से लोग अपने घर की देखभाल करने को होम इंस्पेक्टर (Home Inspector) हायर करते हैं। ये होम Plumber, Electrician, Carpenter से लेकर इलेक्ट्रिसिटी और वाटर सप्लाई तक आपके घर की हर चीज को चेक करेंगे। अगर कही भी आपके घर में गड़बड़ी होती है तो ये होम इंस्पेक्टर आपके घर की एक रिपोर्ट बनाकर देंगें जिससे आप अपने घर की मरम्मत करवा सकें।  

इस तरह आप अपने क्लाइंट को हर महीने उनके घर की रिपोर्ट देनी होगी जिसमें उन्हें बताना होगा उनका फ्लैट बिलकुल सही है या नहीं। 
इससे मकान मालिक को बिज़ी रहते हुए भी अपने घर के बारे में जानकारी होंगी और समय रहते वे बंगले और फ्लैट की रिपेयरिंग करा सकें। 
इन होम इंस्पेक्टर के द्वारा मकान मालिक को होने वाले बड़े नुकसान से बचा सकता है।
होम इंस्पेक्टर इस काम के लिए एक विजिट के लिए कम से कम 100 रूपये चार्ज होता है और आप इस तरह एक दिन में 10 घर विजिट के सकते है जिससे आपको एक दिन में 1000 रूपये की आमदनी होगी। 

अपने अनुसार कमीशन ले सकते है

इसके लिए आपको मकान की ऐसी जगह ढूंढनी होगी जहां मकान में कोई कमीं दिखाई देगी। जब आप लोगों को उनके मकान की रिपोर्ट बनाकर देंगे तो लगभग 25% लोग रिपेयरिंग के लिए आपसे ही कहेंगे। जिससे आप अपने अनुसार Plumber, Electrician, Carpenter या सिविल का कारीगर ढूंढ़ सकते है जिससे आप अपने अनुसार कमीशन ले सकते है। इससे आपके क्लाइंट आपके ऊपर विश्वास कर अपने घर की तरफ से बेफिक्र हो जायेंगे। इस काम से आप भी अपनी आमदनी से भी बेफिक्र हो जायेंगे और साथ में कुछ दूसरा काम भी कर सकते है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version