Business Ideas: भारत में अक्टूबर महीने के लास्ट में दिवाली का त्यौहार है जिसके लिए लोग अभी से खरीददारी में लग गए है। अगर आप भी दिवाली के मौके पर कुछ बिजनेस करना चाहते है लेकिन आपको आइडिया (Business Ideas) नहीं आ रहा कि क्या बिजनेस शुरू करें तो हम आपको बिजनेस के कुछ आइडिया बताते है। जिससे आपको बढ़िया आमदनी हो सके।
पटाखे बेचना (Selling firecrackers)
छोटे स्तर पर अगर कोई अपने बिजनेस शुरू करना चाहते है तो पटाखे बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते है। दिवाली के मौके पर पटाखों की बड़ी मात्रा में बिक्री होती है। अगर आपके पास पटाखे बेचने का लाइसेंस नहीं है तो आप आप 100 किलोग्राम तक पटाखे बिना लाइसेंस बेच सकते है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 10 हजार रुपये की जरूरत होगी।
कपड़ों का बिजनेस (Clothing business)
दिवाली से पहले कपड़ों का बिजनेस शुरू करना एक बेहतर आइडिया है क्योंकि दिवाली और भाईदूज के लिए लोग कपड़े की जमकर खरीददारी करते है। अगर आप दिवाली से पहले ये स्टर्टअप शुरू करते है तो आपको लाखों रुपये की आमदनी हो सकती है। इस बिजेनस को भी कम इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते है।
रंगोली कलर (Rangoli Color)
दिवाली के त्यौहार पर रंगोली के कलर की बहुत मांग रहती है ,ज्यादातर लोग दिवाली पर अपने घरों में रंगोली बनाकर सजाते है। इसके अलावा कुछ लोग अपने घर को सजाने के लिए लोग भी हायर करते है। अगर आप भी रंगोली बनाने में एक्सपर्ट है तो आप भी ये स्टार्टअप शुरू कर सकते है।
दिवाली लाइट (Diwali Light)
दिवाली का त्यौहार रोशनी का त्यौहार होता है,और लोग दिवाली के मौके पर अपने घरों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाते है। बाजार में इस तरह की लाइटों की बहुत डिमांड रहती है। अगर आप भी इस दिवाली लाइट्स का बिजनेस करने की सोच रहे तो आपको बढ़िया मुनाफा हो सकता है।
रंगाई-पुताई (Dyeing)
दिवाली के मौके पर लोग अपने घरों में साफ सफाई और रंगाई पुताई करवाते है। अगर आप भी लोगों को अपनी सेवाएं देते है तो आप बढ़िया पैसा कम सकते है। दिवाली से पहले ये काम शुरू करने का सही समय है क्योंकि दिवाली से पहले ही लोग अपने घरों की रंगाई पुताई करवाते है।