spot_img
Saturday, October 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Business Ideas: मेहनत और लगन से हासिल की कामयाबी, आज 1 लाख करोड़ के है मालिक

 E-commerce company flipkart: फ्लिपकार्ट कंपनी को आज पूरे विश्व में एक अलग पहचान मिली हुई है। वालमार्ट कंपनी (Walmart) ने 75 प्रतिशत की हिस्सेदारी लेकर फ्लिपकार्ट को भले ही खरीद लिया हो लेकिन फ्लिपकार्ट कंपनी ने ज़मीनी स्तर से शुरूआत की जो हर बिजनेसमैन के लिए एक प्रेरणा है। Walmart ने flipkart को एक लाख करोड़ में ख़रीदा था हालांकि 25 प्रतिशत की हिस्सेदारी अभी भी फ्लिपकार्ट के पास है। आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट के मालिक सचिन बंसल और विनी बंसल ने ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है। उन्होंने इस कंपनी की शुरुवात मात्र 10 हजार रूपये से की थी और आज फ्लिपकार्ट एक बहुत बड़ा ब्रांड है। 

कंपनी बनाने वाले सचिन बंसल ने स्कूटर पर बेचा सामान: रिपोर्ट्स

आपको बता दें की फ्लिपकार्ट कंपनी अपने शुरूआती दिनों में केवल किताबे बेचा करती थी। Flipkart की शुरुआत वर्ष 2007 में मात्र 10 हजार रुपए से सचिन बंसल और विनी बंसल ने की जो आज के समय में 1.32 लाख करोड़ रुपए की हो गई है। इसके लिए इन्होने  Indian Institute of Technology दिल्ली से पढ़ाई की थी। फ्लिपकार्ट को शुरू करने से पहले दोनों ने अमेजन के साथ भी काम किया था। जो आज के समय में 1.32 लाख करोड़ रुपए की हो गई है। कुछ रिपोर्ट मुताबिक, सचिन और विनी एक समय में स्कूटर पर कुछ सामान भी बेचा करते थे।

सचिन और विनी की लगन और कामयाबी 

सचिन और विनी का आपस में कोई रिलेशन नहीं है मगर सरनेम दोनों का एक ही है। कुछ लोग इनको भाई भाई मानते है जबकि ऐसा नहीं है। दोनों बिजनेस पार्टनर जरूर है और दोनों ने पढाई भी एक ही कॉलेज सेंट ऐनीज कॉन्वेंट स्कूल, चंडीगढ़ से की है। दोनो चंडीगढ़ के रहने वाले हैं। आपको बता दें कि इन दोनों ने  Indian Institute of Technology दिल्ली से एक साथ ही पढ़ाई की है। IIT करने बाद साल 2005 में सचिन बंसल टेकस्पेन से जुड़े और वहां  कुछ महीने काम करने के बाद सचिन ने अमेजन में एक वरिष्ठ साफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया। साल 2007 में दोनों ने मिलकर फ्लिपकार्ट कंपनी की शुरुवात की। अपने शुरूआती दिनों में फ्लिपकार्ट कंपनी  बुक की ही सेलिंग किया करती थी। हालाँकि, अब  फ्लिपकार्ट पर एसेसिरीज,  गेम, इलेक्ट्रॉनिक सामान, कॉस्मेटिक प्रोडक्ट, ग्रोसरी के अलावा घरेलू उपकरण, कपड़े बहुत सारे ब्रांड के प्रोडक्ट्स मिलते है।

Also Read: Business Ideas: 30 हजार रुपए में शुरू करें यह बिजनेस, होगी लाखों में कमाई; जानिए पूरी डिटेल

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts