spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

बुढ़ापे में चाहिए ऐशो आराम, तो आज ही अपनाएं करोड़पति बनने की ये ट्रिक, जानें स्कीम की पूरी डिटेल्स

Public Provident Fund : बुढ़ापे में पैसा ही व्यक्ति का साथी होता है। अगर आप भी अपना बुढ़ापा बिना किसी परेशानी के बिताना चाहते हैं तो केंद्र सरकार की PPF स्कीम आपके लिए ही है। इसके तहत आपको ज्यादा रिटर्न मिलेगा। इसमें निवेश करने पर आप बुढ़ापे तक करोड़पति बन जाएंगे। इसके लिए आपको आज ही से निवेश करना शुरू करना होगा। 

बता दें कि केंद्र सरकार की यह योजना पूरी तरह से सुरक्षित है। इस योजना में आपको 15 वर्ष के लिए निवेश करना होता है। फिलहाल इस योजना में आपको 7.1 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। हर तिमाही पर ब्याज की गणना होती है और वित्त मंत्रालय द्वारा ब्याज तय किया जाता है। 

पीपीएफ खाता खोलते समय आवेदक को हर महीने पैसा जमा करना होता है और ब्याज चक्रवृद्धि होता जाता है। अच्छा रिटर्न पाने के लिए आपको इसमें लंबी अवधि तक निवेश करना होता है। निवेश करने से पहले अगर आप इस तरीके का इस्तेमाल करते हैं तो आपके पास 60 की उम्र से पहले ही करोड़ो की सेविंग होगी।

आपको बता दें कि Public Provident Fund में आप सालाना 1.50 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं। यानी हर महीने आप 12,500 रुपए का निवेश कर सकते हैं। लेकिन रिटायरमेंट तक करोड़ों की सेविंग के लिए आपको कितना निवेश करना होगा और कितनी अवधि के लिए करना होगा।

12,500 रुपए का मासिक निवेश

मान लीजिए कि आप हर महीने पीपीएफ में 12500 रुपए निवेश करते हैं तो 15 सालों में आपका निवेश 22,50,000 रुपए का होगा। वहीं 18,18,209 रुपए आपको ब्याज के मिलेंगे। यानी आपकी टोटल वैल्यू 15 सालों के बाद 40,68,209 रुपए होगी।

अगर आप 15 साल बाद ही ये रकम निकाल लेंगे तो आप करोड़पति नहीं बन पाएंगे। जी हां, मान लीजिए कि आपने 30 की उम्र में पीपीएफ में निवेश करना शुरू किया है। आप हर महीने 12,500 रुपए निवेश कर रहे हैं और 15 साल बाद आपकी कुल कमाई 40,68,209 रुपए है। 

करोड़पति बनने के लिए इस पूरी रकम को आप अगले पांच साल के लिए एक्सटेंड करवा दें। अब 20 साल पूरे होने के बाद इन्वेस्टमेंट की कुल वैल्यू 66,58,288 रुपए हो जायेगी। मैच्योरिटी के बाद आप एक बार फिर अगले 5 सालों के लिए इसे आगे बढ़ाएं। अब 25 साल पूरा होने के बाद आपकी ये रकम 1,03,08,015 रुपए हो जाएगी, और रिटायरमेंट से पहले ही आप करोड़पति बन जाएंगे।

हर महीने ₹10,000 का निवेश

अगर आप हर महीने 10,000 रुपए का निवेश करना चाहते हैं, लेकिन 55 साल की उम्र तक एक करोड़ की सेविंग भी चाहते हैं तो आपको ये स्कीम 25 की उम्र में ही शुरू करनी होगी। 7.1 फीसदी के हिसाब से 15 साल बाद आपके पास कुल 32,54,567 रुपए होंगे।

अब इसे तीन बार 5 साल का एक्सटेंड कर दीजिए। 20 साल बाद कुल वैल्यू 53,26,631 रुपए हो जाएगी। फिर अगले 5 और साल एक्सटेंड करें, 25 साल बाद इसकी कुल वैल्यू 82,46,412 रुपए होगी। अब इसे 5 साल के लिए फिर से आगे बढ़ा दीजिए, और 30 साल बाद कुल वैल्यू 1,23,60,728 रुपए हो जाएगी।

हर महीने 7,500 रुपए का निवेश

अगर आप 10,000 रुपए भी इन्वेस्ट नहीं कर पा रहे हैं तो आप 7500 रुपए प्रति महीना निवेश करें। लेकिन करोड़पति बनने के लिए आपको 20 की उम्र में निवेश शुरू करना होगा। 20 की उम्र में 15 साल तक PPF में आपको 7500 रुपए जमा करने होंगे। 7.1 फीसदी ब्याज पर मैच्योरिटी के बाद आपके कुल कमाई 24,40,926 रुपए होगी। 

अब इस रकम को आपको चार बार 5-5 साल के लिए एक्सटेंड करना होगा। अब कैलकुलेशन करें तो 55 की उम्र में आपके पास कुल वैल्यू 1,36,18,714 होगी।

ऐसे बनते हैं करोड़पति

गौरतलब हो कि पीपीएफ में निवेश करने पर आपको कंपाउंड इंटरेस्ट मिलता है यानी जमा की राशि पर ब्याज और उसके ब्याज पर ब्याज मिलता है। अगर आप कम उम्र में इस योजना का फायदा उठाते हैं तो करोड़पति बनने के लिए आपके निवेश की राशि भी काम होगी और 55 की उम्र तक आपके पास एक करोड़ से ज्यादा की सेविंग होगी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts