Car lock: कभी कभी किसी के साथ ऐसे होता है कार लॉक (Car lock) हो जाएं और उसके अंदर कोई व्यक्ति फंस जाएं तो जरा सोचिये क्या होगा ? कार के दरवाजे और शीशे भी ओपन नहीं हो रहे हो तो ऐसी स्थिति में हर कोई घबरा जाता है। कार लॉक होने पर उसके अंदर फंसे व्यक्ति को कैसे निकले उसके लिए हम आपको तीन तरीके बताते है ,जिससे आप आसानी से बाहर निकल सकते है।
1- साइड वाले शीशे को तोड़ें
कार बनाने वाली कंपनी कार की विंडशील्ड (Windshield) को प्रैक्टिकल तौर पर बहुत स्ट्रांग बनती है जिसको तोड़ना बहुत ही मुश्किल होता है। विंडशील्ड कार के बाकी शीशो के मुकाबले अधिक मजबूत होती है। एमरजेंसी में अगर कभी कार के अंदर फंस जाएं तो आपको सबसे पहले विंडशील्ड को तोड़ने की बजाय कार के साइड वाले शीशे को चाहिए जो आसानी से टूट जायेंगे।
2- इमरजेंसी सेफ्टी हैमर का करें यूज
कार के अंदर फंस जाने पर कार के शीशे को तोड़ने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप कार में दिए हुए इमरजेंसी सेफ्टी हैमर (आपातकालीन सुरक्षा हथौड़े) का यूज करें। इमरजेंसी सेफ्टी हैमर को आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं और अपनी कार में इसे हेमशा रखना चाहिए। जिससे इमरजेंसी के समय ये आपके काम आ जाएं।
3- हेडरेस्ट का करें यूज
हेडरेस्ट को कार की खिड़किया तोड़ने के लिए नहीं बनाया जाता ,लेकिन एमरजेंसी की स्थिति में आप इसका यूज बाहर निकलने के लिए कर सकते है। कार की सीट से कोई भी हेडरेस्ट निकल कर आप उसके मेटल वाले हिस्से को शीशे पर जोर से मारकर तोड़ सकते है और कार से बाहर निकलने में सफल हो सकते है।