- विज्ञापन -
Home Business DDA Housing Scheme 2022: डीडीए ने 8500 फ्लैट के लिए शुरू किये...

DDA Housing Scheme 2022: डीडीए ने 8500 फ्लैट के लिए शुरू किये ऑनलाइन आवेदन, जानिए आवेदन प्रक्रिया ?

- विज्ञापन -

DDA Housing Scheme 2022: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने अपनी हाउसिंग स्कीम 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं जिसके तहत ‘पहले आओ और पहले पाओ’ के आधार पर 8,500 फ्लैट के लिए आवेदन भरे जाएंगे। ये फ्लैट्स दिल्ली के नरेला इलाके में दिए जा रहे हैं और इस स्कीम में ईडब्ल्यूएस और एलआईजी के लगभग 8,500 फ्लैट भी शामिल है। Delhi Development Authority (डीडीए) की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, फ्लैट की बुकिंग की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी। आपको बता दें डीडीए के नरेला में अभी भी बहुत सारे फ्लैट्स बचे हुए है। इन फ्लैट को बेचने के लिए डीडीए कई बार इन फ्लैट को मेन स्ट्रीम हाउसिंग स्कीम के तहत भी बेचने के लिए ऑफर्स दे चुकी है लेकिन लोग इन फ्लैट्स को खरीदना पसंद नहीं करते। अब डीडीए ने अपने इन फ्लैट्स को ‘पहले आओ ओर पहले पाओ’ के आधार पर ऑनलाइन प्रक्रियुआ शुरू की है। वहीं, डीडीए अनुमान लगा रही है ये फ्लैट्स वे लोग खरीद सकते हैं जो दिल्ली में अपना घर खरीदना चाहते है। 

कैसे करें बुकिंग?
डीडीए की हाउसिंग स्कीम 2022 के लिए फ्लैट बुक करने के लिए  ईडब्ल्यूएस से 10 हजार और  एलआईजी  से 15 हजार रुपये तय किये गए है। इस स्कीम के तहत फ्लैट बुक करने के लिए ग्राहक ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है और पेमेंट भी ऑनलाइन कर फ्लैट बुक करा सकते है 
वहीं, इस स्कीम के तहत आवेदन करने पर क्रेडिट लिंक्ड योजना के तहत केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना का भी लाभ मिल जायेगा। दअरसल डीडीए ने नरेला के विकास के लिए इसमें अपना पैसा इन्वेस्ट किया है ,जिससे नरेला में भी विकास की गति तेज हो। यहाँ भी सड़कें चौड़ी और पानी की सप्लाई सही तरीके से हो सके ,इसके लिए भी डीडीए ने कई बड़े कदम उठाये है। 

मेट्रो लाइन भी बनेगी 
डीडीए के प्रयास से नरेला को भी विकास की नयी गति मिलेगी। इसके साथ ही यहाँ भी डीडीए ने रिठाला-बवाला-नरेला कॉरिडोर में चौथे फेज की मेट्रो लाइन के लिए भी काम किया है और इस कदम से नरेला भी  एनएचएआई की यूईआर स्ट्रैच से जुड़ सकेगा। इसके आलावा नरेला में कई जगह पर पुलिस के थानों के लिए भी दिल्ली पुलिस को जमीन दी गयी है। 

डीडीए ने नरेला के फ्लैट देने के साथ ही आम लोगो को डेयरियों और रिटेल स्टोर के लिए भी दुकानें देने का फैसला किया है ,जिससे यहाँ के लोगो को रोजगार के भी अवसर मिल सकें। फ्लैट्स के लिए आवेदन करने के लिए www.dda.gov.in या www.eservices.dda.org.in पर विजिट कर सकते है। हाउसिंग स्कीम के सम्बन्ध में और ज्यादा जानकारी डीडीए ने अभी साइट पर नहीं दी है,लेकिन जल्दी ही डीडीए इस स्कीम से सम्बंधित जानकारी वेबसाइट पर डाल देगी।

- विज्ञापन -
Exit mobile version