- विज्ञापन -
Home Business Delhi Budget: वित्त मंत्री आतिशी 16 फरवरी को पेश करेंगी दिल्ली का...

Delhi Budget: वित्त मंत्री आतिशी 16 फरवरी को पेश करेंगी दिल्ली का बजट, LG को भेजी फाइल

केंद्रीय बजट को पेश होने में कुछ दिन शेष रह गए हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार 6वीं बार अंतरिम बजट (Union Budget) पेश करेंगी। आगामी बजट सत्र को लेकर देशभर में चर्चाएं शुरू हो गई हैं। इसी बीच बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है कि दिल्ली विधानसभा में 15 से 20 फरवरी के बीच बजट (Delhi Budget) सत्र का आयोजन होना है।

- विज्ञापन -

वहीं जानकारी के अनुसार, 16 फरवरी को दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी (Atishi) बजट को पेश करेंगी। जिससे जुड़ी फाइल दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना (VK Saxena) के पास भेज दी गई है। उपराज्यपाल से मंजूरी मिलते ही विधानसभा सचिवालय बजट सत्र की बैठक बुलाने के लिए जल्द ही नोटिस जारी कर देगा।

बीते वर्ष 22 मार्च को किया था बजट पेश

बता दें कि बीते वर्ष बजट 22 मार्च 2023 को पेश हुआ था। इसके साथ ही दिल्ली की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी का यह कुल 10वां बजट भी होगा। हालांकि इस बार के बजट में सरकार का शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, रोजगार और इन्फ्रास्ट्रक्चर पर अधिक जोर हो सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार वित्त मंत्री आतिशी द्वारा शिक्षा पर सबसे अधिक बजट आवंटित किए जाने की उम्मीद है।

CM अरविंद केजरीवाल ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक

6 जनवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बजट को मद्देनजर रखते हुए उच्चस्तरीय बैठक भी की थी। जिस दौरान विस्तृत चर्चा भी की गई। साथ ही सीएम केजरीवाल द्वारा दिल्ली कैबिनेट के सभी मंत्रियों को अपनी-अपनी प्राथमिकता पर अधिक ध्यान केंद्रीत करने के लिए कहा था और निर्देश दिए कि इस बार का बजट दिल्ली के आम आदमी के सरोकार और हित से जुड़ा हुआ हो।

ये भी पढ़ें-  कभी 2 रूपए प्रति शेयर थी कीमत, आज पहुंचा 900 के पार, निवेशक हुए मालामाल

- विज्ञापन -
Exit mobile version