spot_img
Sunday, March 16, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Digital Rupee: डिजिटल रुपये का कल होगा इन बैंकों में पायलट परीक्षण, कैसे होगा इसका यूज? जानें पूरी डिटेल

Reserve Bank of India Digital Rupee: आज का युग डिजिटल युग है, जहां लेनदेन भी डिजिटल हो गया है। डिजिटल करेंसी को और बढ़ावा देने के लिए अब रिजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) ने डिजिटल रुपया लॉन्च किया है, जिसका पहला परीक्षण कल यानी 1 दिसंबर 2022 को होगा। डिजिटल रुपये के र‍िटेल यूज के लिए पहला पायलट परीक्षण पब्‍ल‍िक और प्राइवेट सेक्‍टर के चार बैंकों में होगा। र‍िटेल ड‍िज‍िटल रुपया (Retail Digital Rupee) एक ड‍िज‍िटल टोकन के रूप में होगा। 

1 नवंबर को हुआ थोक सेग्‍मेंट का परीक्षण 

डिजिटल रुपये का 1 दिसंबर को क्‍लोज्‍ड यूजर ग्रुप (CUG) के लिए कुछ सिलेक्टेड जगहों पर ही इसका ट्रायल किया जाएगा, जिसमें  ग्राहक और बैंक मर्चेंट दोनों ही शामिल होने वाले हैं। आरबीआई (RBI) ने 1 नवंबर को डिजिटल रुपये के थोक सेग्‍मेंट का पायलट परीक्षण क‍िया था। कल होने वाले डिजिटल रुपये के र‍िटेल यूज के पायलट परीक्षण में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) समेत चार बैंक शामिल रहेंगे। इसके साथ ही आपको बता दें कि ये परीक्षण  दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और भुवनेश्वर में होगा। 

लेनदेन P2P और P2M दोनों में क‍िया जा सकेगा

आरबीआई ने बताया कि ‘इलेक्ट्रॉनिक रुपया डिजिटल टोकन के रूप में यूज होगा, जो एक वैध मुद्रा का प्रतिनिधित्व करेगा और इसे भी कागजी मुद्रा एवं सिक्कों के आकर में ही जारी किया जाएगा।’ बैंकों के माध्यम से इस डिजिटल रुपये को वितरित किया जाएगा और पायलट परीक्षण में शामिल होने वाले उपयोगकर्ता बैंकों की ओर से पेश किए गए  डिजिटल वॉलेट के द्वारा ई-रुपये में लेनदेन कर सकते हैं। वहीं, ये लेनदेन पी2पी और पी2एम दोनों को ही किए जा सकता है। 

नहीं मिलेगा कोई ब्याज

आरबीआई ने कहा कि डिजिटल रुपया में परंपरागत नकद मुद्रा के जैसे धारक को भरोसा, सुरक्षा एवं अंतिम समाधान की खूबियों होगी।  वहीं, आरबीआई ने कहा, ‘नकदी की तरह डिजिटल रुपया के धारक को किसी तरह का ब्याज नहीं दिया जाएगा और इसे बैंकों के पास जमा करने के लिए भी यूज किया जाएगा।’  

कैसे होगा इसका यूज 

रिटेल डिजिटल रुपये (Retail Digital Rupee) का यूज मोबाइल और अन्य गैजेट्स पर डिजिटल वॉलेट के द्वारा लेनदेन के लिए किया जा सकता है। इस डिजिटल करेंसी (Digital Currency) को कोई भी व्यक्ति दूसरे व्यक्ति (P2P) और क‍िसी व्यक्ति से व्यापारी (P2M) को कर सकते हैं। इसके अलावा आप डिजिटल रुपये को करेंसी नोट में भी बदल सकते हैं। बहुत जल्द ड‍िज‍िटल रुपये (Digital Rupee) को आने वाले समय में यूपीआई से भी जोड़ा जाएगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts